आवाज़ ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी, नूरपुर।
26 फरवरी। पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान के तहत नूरपुर स्वास्थ्य खंड में 27 फरवरी (पोलियो रविवार) को 0 से 5 वर्ष आयुवर्ग के 9773 नौनिहालों को 83 पोलियो बूथ पर ड्रॉप्स पिलाई जायेंगी। अभियान की तैयारियों को लेकर आज शनिवार को तहसीलदार सुरभि नेगी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इस मौके पर बीएमओ डॉ नीरजा गुप्ता, उपमंडलीय आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ सुखविंद्र कौर, सीनियर वेटरनरी ऑफिसर डॉ राजीव शर्मा सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
इस मौके पर बीएमओ डॉ नीरजा गुप्ता ने अभियान की तैयारियों बारे विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नूरपुर स्वास्थ्य खण्ड के तहत शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 83 पोलियो बूथ बनाये गए हैं। इन पोलियो बूथों में कंडवाल बैरियर, निरंकारी शॉप जसूर बस स्टैंड तथा रेलवे स्टेशन जसूर में 3 विशेष पोलियो ट्रांजिट बूथ बनाये गए हैं, जिनमें दूसरी जगह से यात्रा करने वाले बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स दी जाएंगी।
उन्होंने बताया कि इन सभी पोलियों बूथों में स्वास्थ्य विभाग के 324 कर्मी जहां अपनी सेवाएं देंगे, वहीं इसकी देखरेख के लिये 16 पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं।
डॉ नीरजा ने बताया कि इन बूथों पर सुबह 9 बजे से सायं 4 बजे तक बच्चों को दवाई पिलाई जाएगी। उन्होंने बताया की स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा 28 फरवरी तथा एक मार्च को घर- घर जाकर सर्वे किया जाएगा तथा पोलियो ड्रॉप्स पीने से छूट गए बच्चों को ड्रॉप्स दी जाएंगी।
उन्होंने बताया कि उपमंडल के 8 अति जोखिम वाले क्षेत्रों जिनमें ईंट भट्टों, निर्माण कार्यों, क्रशर पर कार्य करने वाले श्रमिकों के अतिरिक्त गूर्जरवस्ति तथा झुंगिओं में रहने वाले प्रवासी परिवारों के बच्चों को दवाई पिलाने के लिये भी विशेष प्रबन्ध किये गए हैं, ताकि कोई भी पात्र बच्चा सुरक्षा चक्र से ना छूटे।
उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान स्वास्थ्य, आंगनबाड़ी, आशा वर्कर की सेवाओं के साथ-साथ पंचायती राज संस्थाओं तथा अन्य समाज सेवी संगठनों का भी सहयोग लिया जाएगा। तहसीलदार सुरभि नेगी ने इस अभियान की सफलता के लिए विशेष तौर पर परिवहन, पुलिस, विद्युत, शिक्षा विभाग, पंचायती राज संस्थाओं सहित सभी समाजसेवी संगठनों व लोगों से सक्रिय सहयोग का आग्रह किया है।
उन्होंने सभी स्कूल प्रमुखों से अपील की है कि उनके शिक्षण संस्थान में 15-18 वर्ष की आयुवर्ग का यदि कोई बच्चा वैक्सीनेशन की दूसरी डोज लेने से छूट गया है, तो वह इसकी सूचना शीघ्र स्वास्थ्य विभाग को दें।
इस बैठक में सीडीपीओ संतोष कुमारी, एचआरटीसी के सहायक प्रबंधक मदन लाल, एसएचओ कल्याण चंद, बीटीसी जीएसएस स्कूल की प्रधानाचार्य चंद्ररेखा शर्मा, खंड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण शर्मा सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।