धर्मशाला टी-20: बारिश रुकवाने के लिए इंद्रूनाग की शरण में पहुंचे आयोजक, की प्रार्थना

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

धर्मशाला,  26 फरवरी।  हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी फिर से पूजा अर्चना के लिए खनियारा स्थित अराध्य श्री इंद्रू नाग देवता के मंदिर पहुंचे। धर्मशाला क्षेत्र के लोगों की भगवान इंद्रूनाग के प्रति गहरी आस्‍था है व बारिश केलिए अकसर लोग मंदिर पहुंचते हैं। इससे पहले भी इंद्रूनाग देव के आशीर्वाद से धर्मशाला स्‍टेडियम में सफल आयोजन हुए हैं।

जानकारी के अनुसार बीसीसीआइ कोषाध्यक्ष अरुण धूमल व एचपीसीए के निदेशक संजय शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी श्री इंद्रू नाग देवता के दरबार पहुंचे। पदाधिकारियों ने देवता से मैच के सफल आयोजन को लेकर प्रार्थना की है। इसके बाद अब धर्मशाला क्षेत्र में बारिश थम गई है व बादल भी छंटने लगे हैं।

ऐसे में अब क्रिकेट प्रेमियों में भी उत्साह बन गया है। वहीं हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकार‍ियों ने पहले ही इंद्रू नाग मंदिर में हवन व पूजा अर्चना कर सफल आयोजन की मन्नत मांगी थी।

अब जब मौसम विभाग ने बताया है 26 व 27 फरवरी को बारिश होगी। ऐसे में शनिवार को सुबह ही बारिश हो जाने से एचपीसीए की चिंताएं बढ़ गईं थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *