बोह में कृषि विभाग ने आत्मा परियोजना के तहत लगाया प्रशिक्षण शिविर

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल  

कोहली, शाहपुर 

25 फरवरी। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बोह में हर किसान-बागवान की आय को वर्ष 2022 तक दोगुना करने के उद्देश्य से कृषि विभाग की ओर से आत्मा परियोजना के अंतर्गत शुक्रवार को प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर रिहारु राम चौहान द्वारा 11वीं और 12वीं के 41 छात्र-छात्राओं को सुभाष पालेकर प्राकृतिक शुन्य लागत खेती के गुर सिखाए गये। इस कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्र छात्राओं को घन जीवन्मृत बनाने के बारे भी बताया गया है।


इस दौरान क्षण कार्यक्रम के तहत स्कूली छात्र-छात्राओं को कृषि, बागवानी और पर्यटन को बढावा देने के लिए हरित कौशल विकास के ऊपर भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। हरित कौशल विकास पर चर्चा करने के बाद यह भी बताया गया कि हिमाचल प्रदेश में 90% लोग किसान है जो कि ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार हरसंम्भव प्रयास कर रही है। पर्यटकों के रहने के लिए फार्मा हटो का भी निर्माण करने के बारे में बातचीत की गई ताकि हिमाचल में बेरोजगारी दूर हो सके ।

जानकारी के मुताबिक अनुमान है कि लगभग आठ से दस लाख पर्यटक केवल पर्यावरण पर्यटन के लिए प्रदेश भ्रमण के लिए आते हैं।
इस प्रशिक्षण शिविर में राजकीय बरिष्ट माध्यमिक पाठशाला बोह की अध्यापिका पूनम, इतिहास के प्रवक्ता सुशील गोस्वामी, राजनीतिक शास्त्र प्रवकता मनमोहन सिंह, सुदर्शना देवी और अग्रेजी की प्रवक्ता पूजा देवी के अलावा स्कूली छात्र छात्राओं में अंजली देवी, रिंकी देवी, आकांश देवी, अंजली, करिश्मा,शिल्पा, सुनीति, मिनाक्षी, नायिका, मशाल, अक्षय, अभिषेक, नेहा देवी, रक्षा देवी, राजेश कुमार, गौरव व अंकित कुमार भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *