भारत तिब्बत सहयोग मंच ने करवाई काव्य संगोष्टी

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

  बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर  

25 फरवरी। शुक्रवार को भारत के युगपुरुष, चिंतक, युग दृष्टा, प्रखर वक्ता, तिब्बत मुक्ति के जननायक इंद्रेश कुमार के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में भारत तिब्बत सहयोग मंच द्वारा मनाए जा रहे सद्भावना सप्ताह के अंतर्गत भारत तिब्बत सहयोग मंच हिमाचल प्रांत की तरफ से एक ऑनलाइन काव्य संगोष्टी करवाई गई। इसमें मुख्य अतिथि पंकज गोयल राष्ट्रीय महामंत्री, भारत तिब्बत सहयोग मंच, विशिष्ट अतिथि शक्ति चंद राणा तथा कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप में अजय सिंह उपस्थित रहे ।


इस संगोष्ठी में कवि के रूप में सुनील कुमार मिश्रा, भरत सिंह, शुभम सिंह, अभिनव, डॉ. धनीराम, कवयित्री के रूप में नूतन दीक्षित, रुचिका परमार, डॉ. आशा भंडारी, अनीता भारद्वाज, कमलेश, सुरेश लता अवस्थी आदि उपस्थित रहे।


कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश के वरिष्ठ लेखक एवं कवि शक्ति चंद राणा ने कहा कि माननीय इंद्रेश भारत के सच्चे सिपाही और क्रांति के अग्रदूत हैं। उन्होंने भारत देश की एकता और अखंडता में अपना बहुमूल्य योगदान दिया है। वह वास्तव में जन-जागरण के श्रेष्ठ मनीषी हैं । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंकज गोयल ने इंद्रेश के जनजीवन पर एक विस्तृत व्याख्यान दिया।


वहीं, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भारत तिब्बत सहयोग मंच, हिमाचल प्रांत के अध्यक्ष अजय सिंह ने सब को एकजुट होकर के कार्य करने को कहा।


अंत में राष्ट्रीय महामंत्री पंकज गोयल ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक एवं भारत तिब्बत सहयोग मंच के मार्गदर्शक इन्द्रेश का धन्यवाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *