आवाज़ ए हिमाचल
श्रीनगर, 25 फरवरी। दक्षिण कश्मीर के जिला शोपियां के अमशीपोरा गांव में शुक्रवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच शुरू हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 2 आतंकवादियों को मार गिराया गया। मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार गोलाबारूद व कुछ आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है।
मारे गए दोनों आतंकियों की पहचान मुज्जमिल और आबिद के रूप में हुई है। सुरक्षाबलों ने दोनों आतंकवादियों के शवों को अपने कब्जे में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार आज सुबह अमशीपोरा गांव में 2 से 3 आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद सेना, पुलिस और सीआरपीएफ केे संयुक्त दल ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया।
गांव की घेराबंदी करने के बाद जब सुरक्षाकर्मी घरों की तलाशी ले रहे थे, तभी संदिग्ध जगह पर छिपे इन दाेनों आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई करने से पहले सुरक्षाबलों ने उन्हें आत्समर्पण करने का मौका दिया, परंतु जब उन्होंने गोलीबारी बंद नहीं की तो इधर से सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने करीब 2 घंटों के भीतर ही इन दोनों आतंकियों को ढेर कर दिया।