पूर्व विधायक राम कुमार चौधरी ने किया रक्तदान शिविर का शुभारम्भ
आवाज़ ए हिमाचल
कविता शांति गौतम, बीबीएन
25 फरवरी। अमित सिंगला सोशल वेलफेयर सोसाइटी (क्योरटेक ग्रुप ) की ओर से वीरवार को 21वां भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस भव्य शिविर का शुभारंभ दून के पूर्व विधायक राम कुमार चौधरी ने किया। इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी अजय ठाकुर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस अवसर पर 165 लोगों, जिनमें स्थानीय उद्योगपति, प्रशासनिक अधिकारी, विभिन्न युवा संगठन के युवकों और महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर रक्तदान किया।
राम कुमार चौधरी को इस अवसर पर सोसाइटी के प्रधान सुमित सिंगला ने सम्मानित किया। पूर्व विधायक राम कुमार चौधरी ने सोसाइटी के सामाजिक कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि सोसाइटी बीबीएन क्षेत्र में सामाजिक और विकास कार्यों में वर्षों से लगी है।
सुमित सिंगला ने कहा कि पीजीआई चंडीगढ़ ट्राइसिटी में ब्लड की भारी कमी को देखते हुए संस्था ने 21वां रक्तदान शिविर आयोजित करवाया। इस शिविर में स्थानीय उद्योगपति वर्ग, युवा वर्ग व कर्मचारी वर्ग में काफी उत्साह देखने को मिला, जिसमें स्थानीय समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया। इस अवसर पर सुमित सिंगला ने सभी रक्तदानियों को आभार जताया।
सिंगला ने कहा कि इससे बड़ा कोई महादान नहीं है, कयोंकि रक्त का कोई विकलप नहीं है ,जो इंसान की जान के साथ जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि 8 अप्रैल को अमित सिंगला के जनम दिवस पर भव्य रक्तदान शिविर पुनः आयोजित किया जा रहा है, जिसमें पंजाब, हरयाणा, चंडीगढ़ व हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से रक्तदानी हिस्सा लेने पहुँच रहे हैं।
सुमित सिंगला ने बताया कि इस शिविर में युवा लड़कियों, पति-पत्नी (गौरी, जाह्नवी, जयंत ) सहित कई रक्तदानी इस प्रकार के भी थे जिन्होंने 11वीं बार रक्तदान किया जिनमें रोशन लाल, हैप्पी व काका जुड्डी कलां, हुसन इत्यादि शामिल हैं।
इस अवसर पर दून के भारतीय जनता पार्टी के प्रधान बलबीर ठाकुर, हरिओम योग सोसाइटी के प्रधान डॉ श्रीकांत, रामदेव सोसाइटी के प्रधान किशोर , हिमचाल प्रदेश पत्रकारिता संगठन के प्रधान रनेश और विभिन्न उद्योगपति व प्रशाशनिक अधिकारी उपस्थित थे। शिविर में रक्तदान करने वाले महादानी : सतेंदर मिश्रा,जीवन, दिनेश, परवीन, अवनीश कुमार, तारसिंह, प्रदीप, सनी, शेर सिंह, तान्या पल, विष्णु, प्रदीप, कुंवर, सोनू कुमार, पवन कुमार, ललित रमेश, रमन चौहान, साक्षी कान्त, सोनू राजभर, विजय पल, सूरज, दर्शन, सतेंदर मोहन, आकाश सिंह, विवेक कुमार, , संजीव कुमार, , बलजीत, कमल कुमार, राम कृष्ण, हंस राज, सुनील कुमार, बलवंत, वरुण सिंह, रणजीत सिंह, बल कुमार, सिंह, अजय कुमार, परवीन कुमार, हरिंदर सिंह, अनिल कुमार, नितिन कुमार, मृतुन्जय , श्याम सिंह, श्याम लाल, सुकविंदर,, जतिंदर, हरीऔम सिंह, मोहन, , अनिल, सुनील कुमार, श्याम लाल, सुरजीत सिंह, अरुण शर्मा, हैप्पी सिंह, रानी चौहार, सौरभ, रवि कान्त, चिराग शर्मा, अंकित , अरविन्द,सुखदेव सिंह, सतपाल शर्मा, जयंत राम, राहु बलराम, गौरी, जाह्नवी, राज कुमार, रोशन लाल, मोहन लाल, परवीन कुमार, प्रमोद , रोहित कुमार, सोमी रणजीत सिंह, जीवन सिंह,, अमरदीप, सुनील, राजेश कुमार, रवि, जसपाल सिंह, गुरमीत सिंह, संदीप, अनिल कुमार, नधा राम, मलकीत सिंह, शमशेर सिंह, कुलदीप सिंह, नेत्तर पाल, अनिल कुमार, राजनीश, कुलविंदर, मनोहर, , वरुण सुमित, रवि कुमार, अमलेश, सुनील कुमार, सुमन शर्मा, अनु कुमारी, अशोक , नीलम देवी, रणजीत कुमार, शशि कांत, दिलीप , रिंकी, संजीव, बचन दास, , देविंदर, पूर्ण, उमाकांत, नवजीवन, अजय कुमार, सुरजीत सिंह, निशा कुमार,नरेश कुमार, औम नारायण, रितेश , आनंद शर्मा, राजीव,,अभिनाश, हुसन चंद, सिंह, संजीव, जसकिरण, मनप्रीत,अरविन्द , हरपाल सिंह, मुकेश शामिल थे।