आवाज ए हिमाचल
24 फरवरी।हिमाचल प्रदेश में डॉक्टरों की नियमित भर्तियां साल में दो बार कमीशन के तहत होंगी और हर वर्ष डॉक्टरों के लिए पर्याप्त सीटें निकाली जाएंगी। डॉक्टर एसोसिएशन की गुरुवार को विधानसभा में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ दो घंटे तक बैठक हुई, जिसमें डॉक्टरों की मांगों को मान लिया गया। इसके बाद डॉक्टरों ने पिछले कई दिनों से चल रही पेन डाउन हड़ताल स्थगित कर दी। अनुबंध पर लगे डॉक्टरों के लिए नॉन प्रैक्टिस एलाउंस (एनपीए) की अधिसूचना जल्द जारी की जाएगी। एसोसिएशन अध्यक्ष डॉ. राजेश सूद ने कहा कि दो महीने के भीतर मांगें पूरी नहीं होती हैं तो संघर्ष दोबारा शुरू होगा।
एसोसिएशन महासचिव पुष्पेंद्र वर्मा ने कहा कि वेतन की सीलिंग को 2.18 लाख से बढ़ाकर 2,24,100 रुपये करने पर सहमति बन गई। 20 फीसदी नॉन प्रैक्टिसिंग अलाउंस भी 1 जनवरी 2022 से लागू होगा और इसे एनपीए को बेसिक का हिस्सा मानने पर सहमति बनी है। 4-9-14 पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इसकी अधिसूचना जल्द जारी होगी। चिकित्सकों का विशेषज्ञ भत्ता बढ़ाने, मेडिकल कॉलेज में काम कर रहे डॉक्टरों के लिए एकेडमिक भत्ते पर भी सहमति बनी है। मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि स्वास्थ्य सचिव की अध्यक्षता में कमेटी गठित की जा रही है। यह अपनी सिफारिशें आठ सप्ताह में पेश करेगी।