आवाज़ ए हिमाचल
चम्बा, 24 फरवरी। जिला चम्बा की ग्राम पंचायत चंडी के गांव सेता डाकघर कोटी की निवासी रूपाशी ठाकुर ने 563 अंक लेकर नीट 2021 की परीक्षा उत्तीर्ण की है और रूपाशी का डाक्टर राजेन्द्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज व हास्पिटल टांडा जिला कांगड़ा में MBBS के लिए चयन हुआ है। इसकी इस सफलता पर परिवार, रिशतेदारों और पूरे गाँव में खुशी का मौहाल है।
रूपाशी ने अपनी इस सफलता का श्रेय शिक्षकों और माता पिता को दिया है।
रूपाशी ठाकुर के पिता रविन्द्र सिंह ठाकुर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंडी में विज्ञान अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं और माता रजनी ठाकुर निजी स्कूल डीसीएम गुरूकुल पब्लिक स्कूल लचोड़ी जिला चम्बा में विज्ञान अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं।
रूपाशी ठाकुर ने 12 वीं की परीक्षा हिम एकेडमी पब्लिक स्कूल हमीरपुर से 94.8% अंकों के साथ उत्तीर्ण की है।