आवाज ए हिमाचल
23 फरवरी।राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लंज में चल रहे एनएसएस शिविर के छठे दिन स्वंयसेवियों ने स्थानीय सीएचसी के प्रांगण की साफ सफाई की, साथ ही लंज गांव में स्थित प्राचिन बाबड़ी(नौण) की भी सफाई की व बाबड़ी के पानी को पीने योग्य बनाया। इस मौके पर स्वंयसेवियों ने लोगों को बाबड़ी के आसपास सफाई रखने के लिए भी जागरूक किया।
आज शिवर के दौरान लंज पुलिस चौकी के कांस्टेबल मोहित धीमान व उनकी टीम ने बच्चों को ट्रैफिक के नियमों के बारे में जागरूक किया व शपथ दिलाई की वे अपने परिवार व आसपास के लोगों को बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन व बिना सीट बेल्ट के चारपहिया वाहन न चलाने के लिए जागरूक करें।इस मौके पर एनएसएस प्रभारी मनीष भारती, सहप्रभारी बबिता सहित अध्यापक मौजूद रहे।