आवाज़ ए हिमाचल
मंडी, 23 फरवरी। पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ के आंदोलन को सरकार का निमंत्रण भी नहीं टाल सका। बुधवार को कर्मचारी महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप ठाकुर की अगुवाई में कर्मियों ने पदयात्रा शुरू कर दी। यह तीन मार्च को शिमला में विधानसभा घेराव के साथ संपन्न होगी। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने कहा महासंघ की राज्यस्तरीय बैठक में पदयात्रा करने का निर्णय लिया गया था।
उन्होंने कहा मंगलवार शाम को सरकार की ओर से वार्ता के लिए एक पत्र आया है, उसके लिए हमारी एक कमेटी सरकार से वार्ता करेगी, लेकिन हमारी पदयात्रा तभी रुकेगी जब सरकार हमारी पुरानी पेंशन बहाली की मांग को मान लेती है, क्योंकि इससे पहले भी कमेटी गठित करने की बात सरकार ने कही थी, लेकिन उस पर आज दिन तक कुछ नहीं हो पाया है।
उन्होंने कहा हमारी पद यात्रा तीन मार्च को शिमला पहुंचेगी, लेकिन सरकार पुरानी पेंशन बहाली की मांग को मान लेती है तो यह आंदोलन सरकार के स्वागत कार्यक्रम में बदल दिया जाएगा।
प्रदीप ठाकुर ने कहा कि पद यात्रा 24 फरवरी को सलापड़, 25 को बिलासपुर के सुंगल, 26 को नमहोल, 27 फरवरी को सोलन के दाड़लाघाट, 28 को गलोग। एक मार्च को शिमला के घनाहट्टी, दो मार्च को टूटू और तीन मार्च को शिमला में प्रदर्शन होगा।