आवाज़ ए हिमाचल
:
कविता शांति गौतम, बीबीएन
22 फरवरी। मंगलवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला राजपुरा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के 7 दिवसीय शिविर के छठे दिन की शुरूआत सुबह की प्रभात फेरी से हुई। इसके बाद बच्चों ने योगासन करने के उपरांत सुबह का नास्ता लिया और वालंटियर क्षेत्रीय कार्य के लिए ग्राम पंचायत राजपुरा कार्यालय के प्रांगण में पहुंचे। वहां वालंटियरों ने पंचायत भवन के आंगन की साफ सफाई की और क्यारियों की निराई करने के साथ-साथ पौधों को पानी भी दिया।
इसके बाद वालंटियर कव्वालियों वाले मंदिर में भी गए तथा साफ सफाई की। इसके उपरांत बच्चों ने दोपहर के भोजन का आनंद लिया।
दोपहर बाद बौद्धिक सत्र में स्वयंसेविओं को ग्राम पंचायत प्रधान सुरेंद्र सिंह द्वारा पंचायती राज के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इस मौके पर उपप्रधान प्रकाश चंद (पप्पू) मनरेगा सहायक राजेंद्र जी, अमरजीत सिंह, अंजू जी भी उपस्थित रहे।
इसके बाद प्रधानाचार्य श्सभाष अग्निहोत्री ने स्वयंसेवकों नशे की बुराई से दूर रहने का संदेश दिया। एनएसएस प्रभारी मुनीष मलिक तथा पुष्पिंदर कौर ने भी बच्चों को मिलजुल कर काम करते रहने की प्रेरणा दी।