आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर
22 फरवरी। बच्चे देश का भविष्य हैं और इन्हें दी जाने वाली शिक्षा को अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा नए कदम उठाए जा रहे हैं । इसी के चलते राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ग्वालमुठानी में एक एक्टिविटी मेले का आयोजन किया गया, जिसमें छठी से 12वीं तक की छात्राओं ने भाग लिया।
इस कार्यक्रम का आयोजन नई शिक्षा नीति के तहत किया गया। एक्टिविटी मेले में करीब 55 छात्र-छात्राओं ने विभिन्न विषयों को लेकर प्रदर्शनी लगाई व इसके बारे में विस्तार से सभी को जानकारी भी मुहैया करवाई। कार्यक्रम की प्रभारी प्राध्यापिका डिम्पल सिमर रहीं, वहीं इस मेले की अध्यक्षता स्थानीय पाठशाला के प्रधानाचार्य सुखदेव रतन ने की।
प्रधानाचार्य सुखदेव रतन ने बताया कि विद्यालय परिसर में न्यू एजुकेशन पॉलिसी-2020 के तहत शिक्षा को प्रभावशाली बनाया जाए और बच्चों तक पहुंचाया जाए, यही इस कार्यक्रम को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य रहा है। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के क्रियाकलापों से बच्चों को कठिन से कठिन विषय भी आसानी से समझ आ सकते हैं।
उन्होंने सरकार और विभाग की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे बच्चों में बेहतर शिक्षा के साथ प्रतिस्पर्धा की भावना भी बढ़ती है। इस मेले में सभी छात्र व शिक्षक उपस्थित रहे।