विधायक ने ग्राम पंचायत थैना बसौतरी के चाखल गांव में क्रिकेट टूर्नामेंट की विजेता व उप विजेता टीम को किया सम्मानित
आवाज़ ए हिमाचल
जीडी शर्मा, राजगढ़
22 फरवरी। भाजपा सरकार के शासन काल में प्रदेश का समग्र एवं सर्वांगीण विकास हो रहा हो रहा है और इसी कड़ी में पच्छाद विधानसभा क्षेत्र का भी चंहुमुखी विकास हो रहा है। यह बात विधायक रीना कश्यप ने ग्राम पंचायत थैना बसोतरी के चाखल गांव में सम्राट क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन अवसर पर एक जन सभा को संबोधित करते हुए कही।
रीना कश्यप ने कहा कि पच्छाद विधानसभा क्षेत्र जल्द ही एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनकर उभेरेगा और इसके लिए यहा सड़क, परिवहन, पेयजल एवं सिंचाई, स्वास्थ्य सभी क्षेत्रों में करोड़ों रुपए की विकासात्मक परियोजनाएं चल रही हैं, जिनका कार्य जल्द ही पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके साथ-साथ व्यक्तिगत तौर भी प्रदेश सरकार द्वारा समाज के सभी वर्गों के लिए अनेक जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं, ताकि समाज के सभी वर्ग का सम्रग एवं एक समान विकास हो सके।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र की दो प्रमुख सड़कों बागथन बनेठी हाब्बन चंदोल तथा गिरीपूल सनौरा नैरीपूल सड़क के सुधार का कार्य लगभग पूरा होने को है और इसी तर्ज पर अब धमून शिलाजी हाब्बन सड़क का भी जल्द सुधार होगा। उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि विपक्ष हमेशा विकास ठप्प होने का आरोप लगाता रहा है, उनके शासन काल में नागरिक अस्पताल में मात्र दो डाक्टर तैनात थे। आज यहां 17 डाक्टर अपनी सेवाएं दे रहे हैं और उनके शाशन काल में अल्ट्रासाउंड कक्ष में ताला लगा था और आज लोगों को नागरिक अस्पताल राजगढ़ में अल्ट्रासाउंड की सुविधा मिल रही है। शायद विपक्ष की नजरों में यह विकास नहीं हैl
इस मौके पर जिला परिषद सदस्य सतीश ठाकुर ने कहा कि खेलों का हमारे जीवन मे एक अलग स्थान है, इससे जहाँ युवाओं का शारीरिक विकास होता है वहीं बौद्धिक विकास भी होता है और ऐसी प्रतियोगिताओं के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्रों में छुपी प्रतिभा को आगे आने का मौका मिलता है।
सतीश ठाकुर ने खैल मैदान चाखल के लिए डेढ़ लाख रुपये तथा क्रिकेट क्लब चाखल को 11 हजार रुपये देने की घोषणा की और इसी कड़ी में विधायक ने खेल मैदान चाखल के लिए 5 लाख, महिला मंडल चाखल को 2 लाख, संपर्क मार्ग चबीयूल को 50 हजार, चाखल स्कुल की सुरक्षा दीवार के लिए 2 लाख, महिला मंडल जुबल को डेढ़ लाख, संपर्क मार्ग सुरला को 1 लाख, महिला मंडल खरमांजी को डेढ़ लाख चाखल स्कुल के कमरों को 2 लाख व सम्राट क्रिकेट क्लब को 21 लाख रुपए देने की घोषणा की।
लगभग एक महीने तक चली इस क्रिकेट प्रतियोगिता में लगभग 60 टीमों ने भाग लिया तथा पहला सेमीफाइनल मुकाबला मरयोग व नौणी के बीच खैला गया जिसमें नौणी की टीम ने जीत हासिल की तथा दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला लेऊकुफर व कोठिया जाजर के बीच खेला गया, जिसमें कोठिया जाजर ने जीत हासिल की।
फ़ाइनल मुकाबले में नौणी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कोठिया जाजर की टीम के सामने 55 रनों का लक्ष्य रखा जिसे कोठिया जाजर की टीम ने 5 ओवर में ही पूरा कर लिया और इस प्रतियोगिता में जीत हासिल कर ली। विधायक रीना कश्यप ने विजेता व उप विजेता टीम को पुरुस्कार वितरित किए। विजेता टीम को 41 हजार नगद व ट्राफी तथा उप विजेता को 21 हजार नगद व ट्राफी प्रदान की गई।
इस मौके पर प्रदेश भाजपा कार्य समिति के सदस्य प्रताप ठाकुर, मंडल महामंत्री राजपाल ठाकुर ओबीसी मंडल के अध्यक्ष अमित शर्मा, किसान मौर्चा के जय प्रकाश चौहान, रणदीप सिह, दलीप सिह, भानू चौधरी, प्रमोद पुंडीर, कुलदीप शर्मा, ग्राम पंचायत थैना बसोतरी व शिलाजी के पंचायत प्रतिनिधियों सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।