आवाज़ ए हिमाचल
कविता एस गौतम, बीबीएन,
21 फरवरी। वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला साई में 7 दिवसीय एनएसएस शिविर समाप्त हो गया। समारोह के मुख्य अतिथि बीडीसी उपाध्यक्ष प्रेम चंद बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरूआत स्वागत गीत से हुई। एनएसएस प्रभारी धनीराम व निशा शर्मा ने सात दिनों के शिविर के दौरान हुई गतिविधियों की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि 7 दिनों ने स्वयं सेवियों ने अनुशासन में रह कर सफाई कार्य, योग व्यायाम की जानकारी प्राप्त की। शिविर के दौरान के साई गांव की बावड़ी, स्वास्थ्य केंद्र व विद्यालय परिसर की सफाई।
समापन समारोह पर स्वयं सेवियों ने नशा निवारण पर लघु नाटिका व पंजाब गिद्दा प्रस्तुत किया। इस मौके बीडीसी उपाध्यक्ष प्रेम चंद, हुक्म चंद, संतोष कुमार, डीएम ज्ञान चंद व प्रधानाचार्य यशपाल उपस्थित रहे।