आवाज़-ए-हिमाचल
4 दिसम्बर : विश्व दिव्यांग दिवस के उपलक्ष्य पर जिला पुर्नवास केन्द्र में जिला कल्याण अधिकारी असीम सूद तथा सचिव कांगडा जिला रैडक्रास सोसायटी ओपी शर्मा द्वारा दिव्यांगजनांे को व्हील चेयर, सीपी चेयर तथा श्रवण यंत्र प्रदान किये गये ।इस अवसर पर सचिव जिला रैडकास सोसायटी ने बताया कि सोसायटी द्वारा प्रयास भवन धर्मशाला में जिला पुर्नवास केन्द्र चलाया जा रहा है। जिला पुर्नवास केन्द्र में शारीरिक रूप से चुनौती पूर्ण अक्षम व्यक्तियों को निःशुल्क कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण प्रदान किये जाते हैं। उन्होंने बताया कि इस केन्द्र में सोसायटी ने वर्ष 2019-20 में 125 अक्षम व्यक्तियों को सहायक उपकरण व कृत्रिम अंग
उपलब्ध करवाये। उन्होंने बताया कि विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर गांव नाना, तहसील ज्वाली के 100 प्रतिशत दिव्यांग हरनाम सिंह जिनका एक दुर्घटना के कारण शरीर के निचले हिस्से ने काम करना बन्द कर दिया था, उन्हें व्हील चेयर प्रदान की गई है। इसके अलावा गांव घार, तहसील ज्वाली के तन्मय जोकि जन्म से ही 100 प्रतिशत दिव्यांग है, उन्हें सीपी चेयर प्रदान की गई है। इसके अतिरिक्त गांव पठियार की छाया रानी जोकि 58 प्रतिशत दिव्यांग है, उन्हें श्रवण यंत्र प्रदान किया गया है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा गांव तियारा के सुकरु राम जोकि 56 प्रतिशत दिव्यांग है, उन्हें श्रवण यंत्र प्रदान किया गया है। ओपी शर्मा ने कहा कि जिला पुर्नवास केन्द्र से सम्बन्धित सेवाओं की अधिक जानकारी के लिए जिला पुर्नवास केन्द्र कीे कार्यालय दूरभाष संख्या 01892-222940 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।