आवाज ए हिमाचल
20 फरवरी।शाहपुर के बेटी श्वेता कोहली ने एक बार फिर अपनी मेहनत व लग्न का लोहा मनवाया है।श्वेता कोहली ने नेट परीक्षा जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) की परीक्षा उतीर्ण कर ली है।राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी, एंटीए द्वारा नवंबर माह में ली गई राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा का शनिवार को परिणाम घोषित हुआ है,जिसमें श्वेता कोहली ने 99,764 परसेंटाइल हासिल किए है।
इससे पहले श्वेता नेट व हिमाचल प्रदेश सेट उतीर्ण कर चुकी है।श्वेता स्कूल समय से मेधावी रही है।उन्होंने 12वीं कक्षा के कॉमर्स संकाय में हिमाचल प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया था,जबकि बीकॉम में प्रदेश स्तर पर आठवां स्थान प्राप्त किया था।वर्तमान में श्वेत हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में पीएचडी कर रही है।श्वेता शाहपुर के वरिष्ठ पत्रकार मनीष कोहली की बेटी है।श्वेता ने अपनी सफलता का श्रेय माता सलोचना व पिता मनीष कोहली तथा अध्यापकों को दिया है।
आवाज़ ए हिमाचल ग्रुप भी श्वेता को इस उपलब्धि पर बधाई देता है।