राहत: अब साल भर करवा सकेंगे हिम केयर योजना के कार्ड का नवीनीकरण, जानें वजह

Spread the love

आवाज़ ए हिमचाल

 
हमीरपुर, 19 फरवरी।  प्रदेश सरकार की हिमकेयर योजना के पात्र लोगों के लिए राहत भरी खबर है। कोविड की वजह से हिमकेयर योजना के कार्ड का नवीनीकरण अब सालभर होगा। पूर्व में साल मेें कुछ समय के लिए नवीनीकरण का मौका लोगों को मिल पाता था। अब सरकार और स्वास्थ्य विभाग के इस निर्णय से लोगों को लाभ मिलेगा। आपको बता दें कि इस योजना के तहत चुनिंदा अस्पतालों में 5 लाख रुपए तक निशुल्क इलाज की सुविधा प्रदेश सरकार की तरफ से दी गई है।

जानकारी के मुताबिक बीपीएल, रेहड़ी-फड़ी वाले या मनरेगा मजदूरों के लिए यह योजना निशुल्क है। 40 फीसदी से अधिक विकलांग व्यक्ति या 70 वर्ष से अधिक आयु या वरिष्ठ नागरिक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सहायिका, आउटसोर्स कर्मचारी, मिड-डे-मील वर्कर, अंशकालिक कर्मचारी, दिहाड़ीदार, आशा वर्कर और अनुबंध कर्मचारियों के लिए 365 रुपये का शुल्क तय किया गया है। अन्य परिवारों के लिए 1000 रुपये शुल्क देना होगा। सरकार की इस योजना का लाभ उठाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के वेब पोर्टल पर पंजीकरण करवा सकते हैं या नजदीक के लोकमित्र केंद्र में 50 रुपये अतिरिक्त शुल्क देकर कार्ड बनवा सकते हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर आरके अग्निहोत्री ने कहा कि कोविड की वजह से प्रदेश के लोगों को राहत प्रदान की है। अब लोग सालभर लोग हिमकेयर योजना के कार्ड का नवीनीकरण करवा सकेंगे। इसके साथ ही लोगों को नए कार्ड बनाने की सुविधा पूर्व की भांति जनवरी से मार्च माह तक मिलेगी।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर डॉक्टर आरके अग्निहोत्री ने बताया कि साल 2018 से प्रदेश सरकार द्वारा यह योजना शुरू की गई है। हमीरपुर जिला में अभी तक 66133 लोगों के कार्ड इस योजना के तहत बनाए जा चुके हैं। 29 करोड़ 88 लाख 11 हज़ार 904 रुपये का क्लेम रेज किया गया है। इसके अलावा 5 करोड 94 लाख 11 हज़ार 78 रुपये रेमबर्समेंट के तौर पर मिले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *