आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम, बीबीएन
17 फरवरी। वीरवार को संस्था ह्यूमन पीपुल टू पीपुल इंडिया के सामुदायिक विकास परियोजना “स्वस्थ एवं शिक्षित समुदाय के विकास के लिए आंगनबाड़ियों को मजबूत करने के कार्यक्रम” के तहत ग्राम कडुआना के गुरुद्वारा में बददी वृत की सभी आंगनवाड़ी सहायक कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण आयोजन किया गया।
इस प्रशिक्षण का शुभारंभ संस्था कार्यकर्ता कंचना व राखी ने परियोजना के कार्यक्षेत्र एवं उद्देश्य बताते हुए कहा कि यह परियोजना बद्दी नालागढ़ क्षेत्र के 50 आंगनबाड़ी केंद्रों पर चला रहे हैं, जिसका मुख्य उद्देश्य मातृ एवं बाल स्वास्थ्य में सुधार लाना एवं स्वास्थ्य फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं का क्षमता वर्धन करना परियोजना के अंतर्गत हम सभी कार्यकर्ताओं को बाल स्वास्थ्य, प्रारंभिक बाल देखभाल टीकाकरण एवं शिक्षा की गुणवत्ता को मजबूत करने में परियोजना सहयोग करेगी।
संस्था की तरफ मुख्य प्रशिक्षक डॉ. अविरल ने प्रशिक्षण में सभी आंगनवाड़ी सहायक कार्यकर्ताओं को “एनीमिया” के बारे में बताया कि इसके कया लक्षण होते है, इससे बचाव किस तरह से कर सकते हैं तथा एक एनीमिक महिला को किस तरह का आहार लेना चाहिए आदि।
इस प्रशिक्षण में बददी वृत्त की 17 आंगनबाड़ी सहायक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस दौरान संस्था के कार्यकर्ता कंचना, राखी आदि मौजूद रहे।