आवाज़ ए हिमाचल
स्वर्ण राणा, नूरपुर
17 फरवरी। नूरपुर की पंचायत हटली जमवाला की होनहार बेटी स्तुति का एमबीबीएस में चयन हुआ है। रोज पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल संजय सौगुनी ने स्तुति की सराहना करते हुए बताया कि स्तुति ने जिस तरह से मेहनत के दम पर मुकाम हासिल किया है वह काबिले तारीफ है।
स्तुति के पिता रविन्द्र सिंह, जोकि पूर्व सैनिक हैं, ने बताया कि स्तुति की 10वीं तक की शिक्षा रोज़ पब्लिक स्कूल से हुई है और 12वीं तक उसने डीएवी स्कूल बाघनी से ग्रहण की है। बच्चे की इस सफलता के पीछे सभी अध्यापकों, रोज़ पब्लिक स्कूल व डीएवी स्कूल और परिजनों का आभार प्रकट किया है।
स्तुति की माता रेखा ने बताया कि स्तुति सुबह जल्दी उठकर अपनी पढ़ाई करती थी और जब तक उसका चयन नहीं हुआ तब तक उसे मोबाइल फोन लाकर नहीं दिया। उन्होंने कहा कि स्कूल के समय वह सोशल मीडिया से दूर रही।
वहीं, बीडीसी सदस्य गुलवन्त सिंह ने बताया कि स्तुति का नाहन मेडिकल कॉलेज में चयन होना पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि अन्य बच्चों को भी इस लड़की से प्रेरित होकर आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर मन लग्न हो तो बीना कोचिंग और सुविधाओं के अभाव में भी सफलता हासिल की जा सकती है।