आवाज़ ए हिमाचल
लाहौल स्पीती, 16 फरवरी। हिमाचल प्रदेश का जनजातीय जिला लाहौल स्पीती बर्फबारी के बाद और भी खूबसूरत हो जाता है। पिछले कुछ साल से यहां की खूबसूरत वादियों ने फिल्म निर्माताओं का ध्यान आकर्षित किया है, जिसके चलते यहां हिंदी सहित अन्य भाषाओं में फिल्म की शूटिंग बड़ी संख्या में होने लगी हैं। इस वजह से अति दुर्गम इलाके में रोजगार के साथ स्थानीय कलाकारों को फिल्म में अभिनय करने का मौका भी मिल रहा है।
हाल ही में बड़े बैनर तले बन रही साउथ इंडियन मूवी लेफ्टिनेंट राम में काजा की रहने वाली 5 साल की बच्ची को रोल मिला है। नर्सरी में पढ़ने वाली तंजिन नमसल फिल्म में लीड एक्ट्रेस के बचपन का रोल निभाएगी। फिल्म की अधिकतर शूटिंग काजा और हैदराबाद में हुई है। इन दिनों तंजिन शूटिंग में व्यस्त है। तंजिन के पिता का कहना है कि वर्चुअल ऑडिशन के बाद उनकी बेटी को फिल्म के लिए चुना गया।
निर्देशक हनु राघवपुडी की फिल्म में लेफ्टिनेंट राम की भूमिका एक्टर दुलकर सलमान करते दिखेंगे, जबकि उनके अपोजिट एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर नजर आएंगी।
गौर रहे कि रेतीले ऊंचे पहाड़ों पर बसे हिमाचल प्रदेश का जनजातीय जिला लाहौल स्पीती की सांस्कृतिक धरोहर, पर्यटन, वन्य जीवन, संस्कृति को लेकर दुनियाभर के लोगों को आकर्षित करती है। सर्दियों में यहां अमूमन पारा शून्य से माइनस 25 डिग्री सेल्सियस तक चला जाता है, इसीलिए इसे शीत मरुस्थल के नाम से भी जाना जाता है।