आवाज़-ए-हिमाचल
4 दिसम्बर : कोरोना काल के ऐसे दौर में शिक्षा विभाग ने सेकेंड टर्म परीक्षाएं आनलाइन लेने का निर्णय लिया था। विभाग का ये निर्णय जिला कांगड़ा के स्कूलों में सही साबित हुआ है। स्कूली बच्चों ने आनलाइन पढ़ाई को प्राथमिकता देते हुए आनलाइन ही पेपर दिए हैं। सेकेंड टर्म परीक्षाओं की बात की जाए तो नौवीं से लेकर जमा दो कक्षा तक जिला कांगड़ा में ओवरआल 93 फीसद बच्चों ने आनलाइन परीक्षाएं दी हैं। शेष बच्चों के पास आनलाइन व्यवस्था न होने के चलते आफलाइन
ही परीक्षाएं दी हैं।जानकारी के मुताबिक जिला कांगड़ा में लगभग 550 राजकीय उच्च विद्यालय व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाएं हैं। पिछले सप्ताह से नौंवी से जमा दो कक्षा तक बच्चों की सेकेंड टर्म परीक्षाएं चल रहीं थीं। इस दौरान अधिकतर बच्चों ने ऑनलाइन परीक्षाएं देने में रूचि दिखाई।नौवीं कक्षा के 93.79
फीसद बच्चों ने आनलाइन पेपर दिए, जबकि सिर्फ 6.21आनलाइन पेपर दिए। इसके अलावा दसवीं कक्षा 93.87 फीसद बच्चों ने आनलाइन व 6.13 फीसद बच्चों ने आनलाइन, जमा एक कक्षा के 94.47 फीसदी बच्चों ने आनलाइन व 5.53 फीसद आफलाइन व जमा दो कक्षा के 94.06 फीसद बच्चों ने आनलाइन पेपर दिए, जबकि 5.94 बच्चों ने आफलाइन परीक्षाएं दी हैं।