आवाज़ ए हिमाचल
राजगढ़, 15 फरवरी। हरि ओम गौशाला सनौरा में मातृ पितृ व गौ पूजन दिवस मनाया गया। यह जानकारी देते हरि ओम गौशाला के संचालक कपिल ठाकुर ने बताया कि गौशाला परिसर में सुबह वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ सबसे पहले मातृ-पितृ व गौ पूजन और उसके बाद कन्या पूजन किया गया, जिसमें दर्जनो भक्तों ने अपनी सेवाएं दी।
उसके बाद सभी भक्तों ने मिलकर एक गौ पार्टी की, जिसमें गौशाला के लगभग 100 से अधिक गौवंश को मीठी पेडियां खिलाई गई उसके बाद हिमाचली गीत संगीत एवं नुक्कड़ नाटको का एक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसके माध्यम से आम जन मानस को गौ सेवा व इसके धार्मिक महत्व बारे जागरूक किया जाएगा, ताकि लोग अपने गौ वंश को सड़कों पर न छोड़े। मातृ-पितृ व गौ पूजन दिवस के पावन अवसर पर प्रसाद वितरण भी होगा।
इस मौके पर योग व अंन्य खेल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। इस अवसर लगभग 5 दर्जन से अधिक गौ सेवकों ने यहां दिन भर गौ सेवा में भाग लिया ।