7वें वेतन आयोग को जारी करने की उठाई मांग
आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर
15 फरवरी। हिमाचल प्रदेश राजकीय महाविद्यालय प्रध्यापक संघ जुखाला इकाई ने सोमवार को जुखाला कॉलेज के गेट पर सांकेतिक शरना प्रदर्शन किया, जिसके बाद इकाई ने इकाई अध्यक्ष कश्मीर सिंह की अगुवाई में प्राचार्य वंदना वैध के माध्यम से मुख्यमंत्री , शिक्षा मंत्री तथा प्रधान सचिव शिक्षा को ज्ञापन भेजा।
इस ज्ञापन में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा 6 वर्ष पूर्व जारी किये गए 7वें आयोग के वेतनमान को लागू करने की मांग की गई है। प्रो कश्मीर सिंह ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को यह सांकेतिक धरना प्रदर्शन तथा ज्ञापन महाविद्यालय के प्रध्यापक संघ की राज्य कार्यकरिणी के आह्वाहन पर दिया गया।
कश्मीर सिंह ने सरकार द्वारा सातवें वेतन आयोग के लागू होने में देरी को बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण तथा निराशाजनक बताया। उन्होंने ज्ञापन के जरिए सरकार से सातवें वेतन आयोग को जल्द से जल्द लागू करने का अनुरोध किया और आशा जताई कि सरकार आने वाले दिनों में विश्वविद्यालय तथा महाविद्यालय के प्राध्यापकों की मांग मध्य नजर रखते हुए उनके हितो में निर्णय लेगी।
इस अवसर पर एचजीसीटीए के सचिव प्रो हेमलता, उपाध्यक्ष प्रो सोनिया, संयुक्त सचिव प्रो नितेश, प्रो सुदामा, प्रो राजेन्द्र , डा वीना शर्मा, प्रो पूजा, प्रो रणजीत कौशल इत्यादि उपस्थित थे ।