आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर
15 फरवरी। प्राथमिक पाठशाला दगड़ाहण शिक्षा खंड स्वारघाट के बच्चों को उपायुक्त महोदय जिला बिलासपुर द्वारा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जुखाला के माध्यम से ‘स्वच्छ भारत मिशन’ के अंतर्गत ‘खेल खेल में स्वच्छता का पाठ’ गतिविधि के लिए चुना गया था। इस गतिविधि में बच्चों ने उपायुक्त महोदय के दिशा निर्देशानुसार न केवल डंपिंग साइट को समाप्त किया बल्कि यहां पर एक लघु वाटिका भी विकसित करके एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है ।
इस वाटिका में पॉलिथीन के कचरे से बनाई गई ईंटों ,प्लास्टिक की खाली बोतलों, टायर आदि का इस्तेमाल किया गया और बिल, आंवला, जामुन ,एलोवेरा आदि फलदार और औषधीय पौधे लगाए गए तथा अनेक प्रकार के फूल इस वाटिका में लगाए गए।
लगभग 400 वर्ग मीटर में फैले कूड़े के ढेर को एक वाटिका के रूप में विकसित करने के लिए स्थानीय युवक मंडल, महिला मंडल लोग और गांव के प्रबुद्ध लोगों ने अपना भरपूर योगदान दिया।