आवाज ए हिमाचल
शांति गौतम, बीबीएन
14 फरवरी। उतर भारत की सबसे बड़ी नालागढ़ ट्रक ऑपरेटर यूनियन के वार्ड नंबर 5 से पहाड़ी क्षेत्र के जसवंत सिंह ठाकुर को निर्वाचित सदस्य चुने जाने पर बस स्टैंड रामशहर पर उनके दर्जनों समर्थकों ने फूल मालाएं पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने सर्वप्रथम इस जीत का श्रेय अपने तमाम सैकड़ों समर्थकों को दिया।
जसवंत ने निर्वाचित सदस्य चुने जाने के पश्चात पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि अगर यूनियन में मेरी आवाज को दबाने की कोशिश की गई तो मैं उसी दिन अपने पद से इस्तीफा दे दूंगा और पहाड़ी क्षेत्र के ट्रक ट्रांसपोर्टरों की यूनियन में किसी भी प्रकार की समस्या की आवाज यूनियन में बुलंदियों से उठाऊंगा । समस्या का निवारण भी करवाया जाएगा।
इस अवसर पर उनके साथ ट्रक ऑपरेटर रखा राम नवीन शैंकी छोटू राम के अलावा उनके दर्जनों समर्थक साथ थे और उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ था।
सोमवार को हुए ट्रक यूनियन के चुनाव में नालागढ़ के वार्ड नंबर 6 से जितेंद्र ठाकुर 54 वोटों से, गुलजारी लाल शर्मा वार्ड 7 से ट्रक यूनियन के इलेक्शन में 134 वोटों से, वार्ड 1 से जरनैल सिंह, वार्ड न 8 से सोहन लाल, वार्ड 9 से हरभजन सिंह 188 वोटों से विजये हुए हैं। पहले चार वार्डों में प्रधान सहित अन्य सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं।