कैबिनेट मीटिंग में 300 पदों को भरने की मंजूरी, कई स्कूल व स्वास्थ्य केंद्र होंगे अपग्रेड

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

शिमला, 14 फरवरी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में सोमवार को हुई कैबिनेट की मीटिंग में कई बड़े फैसले लिए गए हैं। कैबिनेट ने विभिन्न विभागों में विभिन्न श्रेणियों के करीब 300 पदों के सृजन व भरने की मंजूरी दी है। इसके अलावा स्कूलों, स्वास्थ्य केंद्रों समेत विभिन्न विभागों में नए मंडल खोलने व अपग्रेड करने की मंजूरी दी है।

कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से अनुबंध के आधार पर हिमाचल प्रदेश अग्निशमन सेवा विभाग में उप अग्निशमन अधिकारियों के 8 पदों के सृजन और भरने को मंजूरी दी। बैठक में कांगड़ा जिले के धीरा, चंबा जिले के भटियात और मंडी जिले के रिवालसर में 3 नए उप अग्निशमन केंद्र और शिमला के चिड़गांव, हमीरपुर जिले के भोरंज और अटल सुरंग रोहतांग के दक्षिण पोर्टल पर तीन नई फायर पोस्ट खोलने को भी मंजूरी दी।

प्रत्येक नवनिर्मित उप अग्निशमन केंद्र में उप अग्निशमन अधिकारी का एक पद, अग्रणी फायरमैन के दो पद, फायरमैन के 14 पद, चालक कम पंप ऑपरेटर के 6 पद और प्रमुख फायरमैन का एक पद सृजित करने और भरने के लिए भी अपनी स्वीकृति दी। साथ ही प्रत्येक नए खोले गए फायर पोस्ट में फायरमैन के 12 पद और चालक कम पंप ऑपरेटर के 4 पदों को भरने की स्वीकृति दी।

प्रत्येक नए खुले सब फायर स्टेशन के लिए एक टाइप-बी वाटर टेंडर, एक वाटर ब्राउजर औरनव निर्मित फायर पोस्ट के लिए  एक सीओ-2 वाहन और एक टाइप-बी वाटर टेंडर व एक त्वरित प्रतिक्रिया वाहन की स्वीकृति दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *