आवाज़-ए-हिमाचल
24 अक्टूबर : ऊना में फेरी लगाकर सामान बेचने वालों के खिलाफ व्यापारी वर्ग ने आबकारी एवं कराधान विभाग को शिकायत की है| व्यापारियों का कहना है कि फेरी लगाने वाले बिना बिल दिए सामान बेच रहे है| इससे उन्हें घाटा हो रहा है, और साथ ही सरकार को भी राजस्व का चूना लग रहा है। इसी के तहत व्यापारियों की शिकायत पर शनिवार को आबकारी एवं कराधान विभाग और पुलिस ने संयुक्त रुप से बिना बिल सामान बेच रहे फेरी लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। विभाग ने फेरी लगाने वालों की रिहायश पर दबिश देकर मनियारी, गद्दे सहित अन्य सामान जब्त कर लिया। बताते चलें कि त्योहारी सीजन को देखते हुए इन दिनों ऊना में फेरी लगाने वाले सक्रिय हो गए हैं। उक्त लोग घर-घर जाकर बिना बिल बाजार से काफी सस्ते दाम पर सामान बेच रहे है। ऐसे में बाजार में बैठे व्यापारियों को मंदी का सामना करना पड़ रहा है।