राकेश पठानिया ने नगलाहड़ में किया वॉलीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

स्वर्ण राणा,नूरपुर

12 फरवरी।वन, युवा सेवाएं एवम खेल मंत्री राकेश पठानिया ने आज शनिवार को नूरपुर विधान सभा क्षेत्र की वासा पंचायत के नगलाहड़ में स्थानीय यूथ क्लब द्वारा आयोजित करवाई जा रही वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस प्रतियोगिता में हिमाचल तथा पंजाब की 15 टीमें भाग ले रही हैं।


खेल मंत्री ने कहा कि खेलों का हमारे जीवन में बहुत महत्व है। जिससे जहां हमारा शारीरिक तथा बौद्धिक विकास होता है, वहीं खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा के जौहर दिखाने का भी बेहतर अवसर मिलता है।


उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा खेलों को बढ़ावा देने तथा खिलाड़ियों के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए राज्य में स्वर्ण जयंती खेल नीति-2021 को अपनी स्वीकृति प्रदान की है। उन्होंने बताया कि नई खेल नीति जहां खिलाड़ियों का भविष्य संवारने में मददगार होगी, वहीं छुपी हुई ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को अपनी खेल कला के प्रदर्शन से पहचान करवाने का मौका मिलेगा।


पठानिया ने बताया कि प्रदेश में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए खेल अधोसंरचना के विकास पर विशेष बल दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि युवाओं को खेल गतिविधियों से जोड़ने के लिए सभी पंचायतों तथा शहरी क्षेत्रों में चरणबद्ध तरीके से खेल स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त पंचायत स्तर से राज्य स्तर तक खेल महाकुम्भ का आयोजन शीघ्र किया जाएगा, क्योंकि कोविड के बढ़ते मामलों के दृष्टिगत इसके आयोजन को स्थगित किया गया था । उन्होंने बताया कि नूरपुर में 10 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले खेल स्टेडियम का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर जारी है, जो शीघ्र बनकर तैयार हो जाएगा।


उन्होंने बताया कि युवा पीढ़ी नशे के दलदल में फंसती जा रही है, जोकि हम सबके लिए चिंता का विषय है। उन्होंने सभी पंचायत प्रतिनिधियों का आह्वान किया कि वे अपने-अपने  क्षेत्र में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देकर अधिक से अधिक युवाओं को इससे जोड़ने की दिशा में विशेष प्रयास करें, ताकि उनके खाली समय का सदुपयोग सुनिश्चित हो सके ।

वन मंत्री ने सैनिकों की शहादत पर जताया शोक

वन मंत्री ने अरुणाचल में बर्फीले तूफान में प्रदेश के दो सैनिकों की शहादत पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी सम्वेदनाएं व्यक्त की हैं। उन्होंने परमपिता परमात्मा से इन परिवारों को अपूर्णीय क्षति को सहन करने की हिम्मत देने की प्रार्थना की है।इससे पहले यूथ क्लब के प्रधान शेर सिंह ने मुख्यतिथि का स्वागत किया तथा टीमों का परिचय करवाया।

घोषणाएं
उन्होंने प्रतियोगिता की विजेता व उपविजेता टीमों को इनाम देने के लिए 21 हज़ार रुपए की राशि का चेक क्लब को प्रदान किया। इसके अतिरिक्त क्लब की गतिविधियों को बढ़ाने के लिए 51 हज़ार रुपए तथा जटोली गांव से शमशान घाट तक रास्ते के निर्माण के लिए पांच लाख रुपए देने की घोषणा की।

ये रहे मौजूद
डीएफओ विकल्प यादव, तहसीलदार सुरभि नेगी, ज़िला परिषद अर्पणा देवी, वासा पंचायत के प्रधान करनैल सिंह(पिंका), यूथ क्लब के प्रधान शेर सिंह,आर्गेनाइजर गुज्जर सिंह बब्बू सहित अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *