कोठीपूरा में स्पर्श कुष्ठ रोग जागरूकता शिविर आयोजित

Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर
12 फरवरी। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सदर ब्लॉक मार्कण्ड की तरफ से खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ कुलदीप ठाकुर के दिशा निर्देश में शनिवार को वार्ड चंगर मंडलोह ग्राम पंचायत कोठीपुरा में सावित्री देवी वार्ड सदस्य की अध्यक्षता में स्पर्श कुष्ठ रोग जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इसमें विवेक शर्मा ( एएलओ ) तथा हेल्थ एजुकेटर विजय शर्मा द्वारा कुष्ठ रोग पर विस्तृत जानकारी दी गई ।
विवेक शर्मा ने कहा कि कुष्ठ रोग माइको बैक्टीरियम लेप्री नामक जीवाणु से होता है।  यह रोग किसी के साथ खाने उठने बैठने से नहीं फैलता है। यह आनुवांशिक एवं छुआछूत रोग भी नहीं है। समय से जांच और उपचार कराने से दिव्यांगता से भी बचा जा सकता है।  उन्होंने जनमानस से अपील की है अगर त्वचा पर दाग देखे और उस पर सुनापन लगें तो तुरंत जांच कराए, जिससे कुष्ठ रोग व विकलांगता से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि मांसपेशियां में कमजोरी आ जाना, हाथ-पैर काम करना बंद कर सकते हैं। नाक से खून या आंखों में सूजन की समस्या बढ़ सकती है। हाथ-पैर की उंगलियां टेढ़ी-मेढ़ी हो सकती है, पलकों या भौंहों जैसी जगहों से बाल उड़ सकते हैं। सुई लगने पर दर्द महसूस न होना, हथेली अथवा पैर के तलवे में भी सुन्नपन हो तो कुष्ठ की जांच अवश्य कराएं।
हेल्थ एजुकेटर विजय कुमारी शर्मा ने विभाग तथा सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीमों तथा प्रोग्रामों के बारे में भी लोगों को अवगत कराया ।
हेल्थ एजुकेटर मस्त राम ने उपस्थित जनसमूह को नशे से समाज तथा परिवार को बचाने के लिए महत्वपूर्ण जानकारी दी। इस दौरान करोना पर भी संक्षिप्त चर्चा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *