आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर
03 दिसंबर।अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार रोक अधिनियम 1989(1995) के अन्तर्गत जिला स्तरीय सतर्कता एवं प्रबोधन समिति की बैठक अतिरिक्त उपायुक्त तोरूल रवीश की अध्यक्षता में हुई। बैठक में अनुसूचित जाति एवं जन जाति (अत्याचार निवारण अधिनियम) 1989(1995) के अन्तर्गत चल रहे मामलों के सदंर्भ में विस्तृत रूप से चर्चा की गई।
उन्होनें जानकारी देते हुए बताया कि इस अधिनियम के अन्तर्गत 33 मामले चल रहे है जिसमें 31 मामले न्यायालय में है और 2 मामले पुलिस विभाग के पास पंजीकृत है। उन्हांेने बताया कि गत तिमाही में अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत मामलों में 5 लाख 50 रुपये की राहत राशि प्रदान की गई।
इस अवसर पर जिला न्यायवादी विनोद भारद्वाज ने अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम 1989(1995) के संदर्भ में विस्तृत रूप चर्चा की तथा न्यायलय में पजीकृत अनुसूचित जाति जन जाति से सम्बन्धित विभिन्न मामलों की वस्तुतास्थिति से अवगत करवाया। बैठक में जिला कल्याण अधिकारी उर्मिल पटियाल, डीएसपी संजय शर्मा के अतिरिक्त गैर सरकारी सदस्य भण्डारू राम, अमर सिंह काशवा उपस्थित रहे।