आवाज़ ए हिमाचल
सचिन सन्तोषी, शाहपुर।
12 फरवरी। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) शाहपुर के सौजन्य से आज गत दिवस हुए कैंपस साक्षात्कार में बद्दी की प्रतिष्ठित कंपनी डॉ रेड्डीज लेबोरेटरीज लिमिटेड बद्दी ने 14 होनहारों अभ्यर्थियों का चयन किया।
पहले राउंड में हुई लिखित परीक्षा में 94 अभ्यर्थियों में से 51 अभ्यर्थियों को उर्तीण किया गया, जबकि 30 अभ्यर्थी ही दूसरे राउंड को पार कर सके। तीसरे व अंतिम पड़ाव में हुए साक्षात्कार में केवल 14 अभ्यर्थी ही कम्पनी के वांछित योग्यता को पूरा कर सके। अब यह होनहार अभ्यर्थी 1 अप्रैल से बद्दी स्थित डॉ रेड्डीज लेबोरेटरीज लिमिटेड में अपनी सेवाएं देंगे।
डॉ रेड्डी कम्पनी से आए एचआर कीर्ति ठाकुर ने बताया कि साक्षात्कार में 94 अभ्यर्थियों ने भाग लिया परन्तु 14 अभ्यर्थी ही हमारी कंपनी की वांछित योग्यताओं पर खरे उतरे। इन अभ्यर्थियों को 01 अप्रैल से हमारी बद्दी स्थित यूनिट में अपनी ज्वाइनिंग देनी होगी। इसके साथ अभ्यर्थी को ज्वाइनिंग के समय कोविड टीकाकरण का प्रमाणपत्र साथ लाना अनिवार्य है। जिस अभ्यर्थी ने कोविड टीकाकरण नहीं करवाया है तो वह कंपनी ज्वाइनिंग से पहले अपना टीकाकरण करवाना अनिवार्य समझें।
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के प्रधानाचार्य इंजीनियर संजीव सहोत्रा ने चयनित अभ्यर्थियों को अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि इस कैंपस साक्षात्कार में कम्पनी के मानदंडों के अनुसार मेडिकल या नॉन मेडिकल से वर्ष 2021 में 12वीं पास है और आपकी आयु 18 से 20 वर्ष के बीच में है, भाग लिया। अब चयनित अभ्यर्थी को कंपनी द्वारा वार्षिक 1.60 लाख सीटीसी सैलरी मिलेगी। इसके साथ साथ चयनित युवक-युवती को चितकारा यूनिवर्सिटी से फार्मास्यूटिकल साइंस में बीएससी की डिग्री दी जाएगी। इसके अलावा रियायती दर पर हॉस्टल, कैंटीन और परिवहन सुविधा दो सालों के लिए उपलब्ध करवाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि कैंपस साक्षात्कार में चयनित अभ्यर्थी कंपनी में जॉइनिंग के समय अपने सभी शैक्षणिक व तकनीकी शैक्षणिक प्रमाण पत्र, बोनाफाइड हिमाचली प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, 2 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज का पंजीकृत पत्र, पैन कार्ड और बैंक डिटेल लेकर जाएं। संस्थान में ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट के साथ साथ कोविड नियमों का भी सख्ती से पालन किया गया।