आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा बिलासपुर
03 दिसंबर।अंर्तराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के उपलक्ष्य पर बिलासपुर जिला में 3998 दिव्यांगजनों को अंपग भत्ता (पेंशन) प्रदान की जा रही है। जिसमें सरकार द्वारा 40 प्रतिशत से 69 प्रतिशत तक दिव्यांगजनों को एक अप्रैल, 2020 से 850 रुपये से बढ़ाकर 1000 रुपये प्रति माह तथा 70 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले दिव्यांगजनों को 1500 रुपये प्रति माह अपंग राहत भत्ता (पेंशन) दी जा रही है।
यह जानकारी देते हुए जिला कल्याण अधिकारी उर्मिल पटियाल ने बताया कि जिला में कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों के उत्थान हेतु दिव्यांग छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत 51 छात्रों, दिव्यांग विवाह अनुदान के अंतर्गत 7 लाभाथियों को लाभान्वित किया गया है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय न्यास अधिनियम के अंतर्गत जिला द्वारा 84 दिव्यांगजनों को लीगल गार्डियनशिप प्रदान की जा चुकी है।
उन्होंने बताया कि जिला द्वारा दिव्यांगजनों को दिव्यांग पहचान पत्र यूडीआईडी की सुविधा प्रदान की जा रही है तथा 5975 दिव्यागों को परिवहन की सुविधा हेतु दिव्यांग पहचान पत्र जारी किए जा चुके है। जिसके तहत 1966 दिव्यांगजनों को दिव्यांग पहचान पत्र सार्वभौमिक (यूनिवर्सल) विकलांगता आईडी में पंजीकरण कर 1379 को डिजिटल यूडीआईडी कार्ड जारी किए जा चुके है। उन्होंने बताया कि 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगजनों के लिए सरकार द्वारा गृह निर्माण अनुदान हेतु 1 लाख 50 हजार रुपये का प्रावधान किया गया है।