आवाज़ ए हिमाचल
शिमला, 12 फरवरी। केंद्र से जल जीवन मिशन के लिए हिमाचल सरकार ने अग्रिम एक हजार करोड़ की धनराशि मांगी है। राज्य में जल जीवन मिशन में किए काम को देखते हुए केंद्र सरकार से प्रोत्साहन राशि के रूप में इस वित्तीय वर्ष में 250 करोड़ की राशि भी मिल चुकी है।
सरकारी आंकड़ों के अनुसार अभी तक हर घर को नल से स्वच्छ पेयजल पहुंचाने को खर्च हुए ढाई हजार करोड़ की राशि व्यय हो चुकी है। इसके अलावा पाइपें बिछाने का काम भी चला हुआ है। राज्य सरकार के पास अभी चालू वित्तीय वर्ष में खत्म होने में डेढ़ माह का समय है। इस कारण से राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से मिशन के लिए एक हजार करोड़ की अतिरिक्त राशि मांगी है, ताकि काम को तेजी से किया जा सके।
राज्य के जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार से चालू वित्तीय वर्ष में 31 मार्च से पहले मिशन में एक हजार करोड़ अतिरिक्त देने का मामला केंद्र से उठाया गया है। पूरी उम्मीद है कि यह राशि हिमाचल को मिल जाएगी।
केंद्र के दिशा निर्देश में प्रदेश में जल जीवन मिशन का काम चलाया जा रहा है। अभी तक कुल ढाई हजार करोड़ खर्च करके हिमाचल देश में मिशन में काम करने में अग्रिम राज्य बना है।