आवाज ए हिमाचल
शांति गौतम, बीबीएन
10 फरवरी। बद्दी के पहाड़ी क्षेत्र की ग्राम पंचायत रामशहर सभागार कार्यालय परिसर में बच्चों की वार्षिक परीक्षा की तैयारियों एवं कैरियर पर चर्चा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की वरिष्ठ सदस्य रचना गुप्ता ने शिरकत की। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम नालागढ़ मोहिंदर पाल ने की।
प्रतियोगिता में करीब 80 से 100 बच्चों ने भाग लिया। यह कार्यक्रम एक से डेढ़ घंटा के करीब चला इसमें करीब 30 बच्चों ने अपने कैरियर के बारे में मुख्य अतिथि से सवाल एवं जवाब किए जिसका मुख्य अतिथि ने बच्चों को अपना कैरियर बनाने के बारे में बखूबी बारीकी से गाइड किया। इस कार्यक्रम में डिग्री कॉलेज रामशहर एवं दिगल एवं यंग यूथ एवं अर्की विधानसभा यंग ने भी भाग लेकर अपने कैरियर के बारे में मुख्य अतिथि से सवाल एवं जवाब किए।
इस मौके पर मुख्य अतिथि ने चार लोगों को रेड क्रॉस सोसाइटी योगदान से 1100 एवम 1100 रुपए के चेक भी वितरित किए। पंचायत प्रधान कृष्णा शर्मा ने भी अपने विचार एवं सुझाव रखें एवं समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम आयोजन करने का मुख्यअतिथि से आग्रह भी किया। वरिष्ठ समाज सेवक एन डी शास्त्री ने भी अपने सुझाव एवं विचार रखें ।
इस मौके पर ग्राम पंचायत भूयखरी बायला मटूली मनलोग कला के साथ अन्य कुछ एक पंचायतों के जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे तहसीलदार रामशहर ने मंच का संचालन किया एवं मुख्य अतिथि को क्षेत्र की भौगोलिक दृष्टि से भी अवगत करवाया।