बिलासपुर शहर में शुक्रवार और शनिवार को बाधित रहेगी जलापूर्ति

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर 

10 फरवरी। बिलासपुर नगर में आने वाले शुक्रवार और शनिवार को जल शक्ति विभाग द्वारा की जाने वाली पेयजल आपूर्ति पूरी तरह से बाधित रहेगी। हालांकि विभागीय प्रयास है कि रविवार को पानी की सप्लाई हो लेकिन काम यदि बढ़ जाता है तो पानी सोमवार को आएगा। इस दौरान लोगों को होने वाली परेशानी का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है।

सूत्रों के अनुसार इन दो दिनों में मेन मार्केट, लोअर मेन मार्केट, गुरूद्धारा मार्केट, रौड़ा सेक्टर एक, दो और तीन, लोअर और अप्पर निहाल, चंगर सेक्टर, लखनपुर में पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी जबकि डियारा सेक्टर और हाउसिंग बोर्ड कालोनी में इसका कोई प्रभाव नहीं होगा।

उल्लेखनीय है कि बिलासपुर शहर को अधिकांश पानी नोग पेयजल स्कीम से आता है। इस स्कीम की रिपेयर के लिए विभाग ने दो दिन का पूर्णतया शटडाउन करने का निर्णय लिया है। नोग से लेकर डीएवी स्कूल चंगर सेक्टर तक मुख्य पाईप लाईन और ग्रेविटी पाइप लाईन में होने वाले पानी के रिसाव को रोकने के लिए विभाग मरम्मत कार्य कर रहा है। इस रिसाव को रोकने के लिए बैल्डिंग की जाएगी ताकि संपूर्ण लीकेज को रोका जा सके।

उल्लेखनीय है कि गर्मियों के मौसम को देखते हुए जल शक्ति विभाग अपनी मशीनरी को पहले ही चुस्त दुरूस्त रखना चाहता है। इसलिए लगातार दो या तीन दिन मरम्मत को लग सकते हैं। विभागीय सूत्रों की माने तो मरम्मत कार्य के पहले चरण में नोग से लेकर सुंगल तक जगह-जगह हो रहे पानी के रिसाव को वैल्डिंग से रोका जाएगा, जबकि दूसरे चरण में सुंगल से लेकर डीएवी स्कूल चंगर सेक्टर तक जहां जहां पानी का रिसाव हो रहा है, की मरम्मत की जाएगी। नोग स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की सफाई भी इन दो दिनों में करने की योजना है। ऐसे में लोगों को स्वच्छ पानी मिले इसके लिए जल शक्ति विभाग गर्मियों के मौसम के मद्देनजर कोई कमी नहीं रखना चाहता है। इसके लिए जल शक्ति विभाग करीब बीस से ज्यादा कर्मचारियों के साथ फील्ड में उतर रहा है ताकि जल्द से जल्द काम को समाप्त किया जा सके और पानी की आपूर्ति बहाल की जा सके। काम लगातार चले और समय से पूर्व समाप्त हो, इसके लिए ठेकेदार की लेबर भी एक्टीवेट होगी।

इस बारे में कनिष्ठ अभियंता जल शक्ति विभाग सीआर चैधरी ने बताया कि शुक्रवार और शनिवार यानि 11 और 12 फरवरी को नोग से लेकर चंगर सेक्टर तक पानी की मुख्य सप्लाई पाईप्स और ग्रेविटी पाईप लाइन में जगह-जगह हो रहे रिसाव को रोकने के लिए मरम्मत कार्य को अंजाम दिया जाएगा। जिसके तहत इन दो दिनों में शहर में पानी की सप्लाई पूरी तरह से बाधित रहेगी। उन्होंने नगरवासियों ने इस रूकावट के लिए खेद प्रकट करते हुए सहयोग की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *