हिमाचल में एक कोरोना संक्रमित की मौत,653 नए मामले

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

09 फरवरी।कोरोना की तीसरी लहर के करीब 45 दिन बाद हिमाचल में सिरमौर के एक संक्रमित व्यक्ति की मौत हुई है। प्रदेश में तीसरी लहर में अब तक 187 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। इसमें 67 ऐसे लोग हैं, जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगाई थी। स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि तीसरी लहर को आए हुए डेढ़ महीना हुआ है।

स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि कोविड की तीसरी लहर दिसंबर 2021 के अंतिम सप्ताह से शुरू हुई है। ऐसे में 26 दिसंबर 2021 में कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या 12 थी। इसके बाद मामले बढ़ते गए। सक्रिय मामलों की संख्या 17 हजार तक पहुंच गई।


अब इनकी संख्या घटकर 762 रह गई है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि कोविड के नए स्ट्रेन से भी मामले बढ़े हैं। जिला बिलासपुर, चंबा, किन्नौर, कुल्लू और सिरमौर में कोविड से 10 से कम मौतें हुईं, जबकि कांगड़ा से सबसे अधिक 51 लोगों की मौत हुई। इसके बाद शिमला से 43 मौतें, मंडी से 26 मौतें और सोलन में 19 मौतें हुई।

3 फरवरी 2022 को सबसे ज्यादा 12 मौतें दर्ज की गईं। कुल 186 मौतों में से 130 पुरुष और 56 महिलाएं हैं। उधर, बुधवार को प्रदेश में बुधवार को 8739 लोगों के सैंपल लिए गए। इसमें 653 संक्रमित हुए, जबकि 1042 लोग ठीक भी हुए हैं। हिमाचल में सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 4421 रह गई है। मौत का आंकड़ा 4043 पहुंच गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *