सड़क पर जमी बर्फ में स्किड होकर ट्रक से टकराई HRTC की बस,13 घायल

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

09 फरवरी।हिमाचल प्रदेश के कुफरी और फागू के बीच गलू के पास बुधवार दोपहर सड़क पर जमी बर्फ पर स्किड होने से एचआरटीसी की बस ट्रक से जा टकराई। हादसे के दौरान बस में सवार 13 यात्री घायल हो गए हैं। यात्रियों को तुरंत उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ठियोग ले जाया गया। बस में 35 यात्री सवार थे। बस हरिद्वार से शिमला पहुंचने के बाद रामपुर के सराहन रूट पर रवाना हुई थी। ठियोग अस्पताल के एसएमओ डॉ. दलीप टेक्टा ने बताया कि सभी का उपचार कर दिया गया है और कोई भी यात्री गंभीर घायल नहीं है।


गलू से फागू की ओर बस के आगे ट्रक चल रहा था। सड़क पर फिसलन के कारण बस स्किड हो गई और अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि बस का कंडक्टर साइड का शीशा टूटकर सड़क पर बिखर गया। बस की लाइट भी टूट गई। बस की अगली सीटों पर बैठे यात्री बुरी तरह चोटिल हो गए। चालक को भी गहरी चोटें आई हैं।

बीते दिनों कुफरी और फागू में भारी बर्फबारी के बाद आनन-फानन में नेशनल हाईवे बहाल कर दिया गया। सड़क से पूरी तरह बर्फ नहीं हटाई गई, अभी भी कुफरी से फागू तक सड़क पर बर्फ की मोटी परत जमकर शीशा बनी हुई है।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही उपायुक्त आदित्य नेगी घटनास्थल पर पहुंचे।

एसडीएम ठियोग को भी मौके पर बुलाया गया। उपायुक्त ने नेशनल हाईवे को सड़क से बर्फ पूरी तरह हटाने के निर्देश दिए। उपायुक्त की मौजूदगी में बर्फ की करीब तीन से चार इंच मोटी परत को काट कर निकाला गया।


ठियोग अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचे घायलों में रिपना देवी पत्नी रविंद्र कुमार गांव डाऊच जिला बिलासपुर, रविंद्र पुत्र कृष्णा राम बिलासपुर, हरि कृष्ण शर्मा खलीनी शिमला, रंजना पुत्री मस्त राम निरमंड जिला कुल्लू, हेमलता पुत्री मस्त राम निरमंड, कुसुम पत्नी राजेंद्र ननखड़ी, अजय पुत्र राजेंद्र कुमार घुमारवीं, ज्योति पत्नी जयराम गांव शीला घुंड ठियोग और बस का चालक संजीव कुमार शामिल है। तीन अन्य यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *