आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर
9 फरवरी। ग्राम पंचायत बैहना जट्टा के अंतर्गत डॉक्टर भीम राव अंबेडकर युवक मंडल बैरी दडोला द्वारा बुधवार को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरुआत की गई। युवक मंडल के प्रतिनिधियों व सदस्यों ने इस अभियान का पोस्टर लांच किया। युवक मंडल की सदस्य हेमलता ने लोगों को अभियान के प्रति अवगत करवाया।
युवक मंडल के प्रधान मुनीश कुमार ने बताया कि जैसे करते हो खुद की रक्षा ऐसे ही करो बेटी की सुरक्षा स्लोगन के माध्यम से अभियान के प्रति जागरूक किया । युवक मंडल के सदस्य विभिन्न पंचायतों के अंतर्गत आने वाले गांवों के लोगों को पोस्टर के माध्यम से 9 से 13 फरवरी तक इस अभियान से अवगत करवाएंगे।
इस मौके पर डॉक्टर भीम राव अंबेडकर युवक मंडल बैरी दडोला के प्रधान मुनीश कुमार, उप प्रधान मोहित कुमार, सचिव विशाल कुमार, कार्यकारी कोषाध्यक्ष संगीता, अनमोल, दिव्यांश, सोनू डोगरा, मोहित कौंडल, करण कौंडल, करण कुमार, हेमलता, अर्चना, पलक, सनेह लता, साहिल, संदीप जसप्रीत, गुरुप्रीत, आदि सदस्यो ने भाग लिया।