महाड़-चमडेरा रोड पर जल्द दौड़ेंगी बसें, एचआरटीसी का ट्रायल सफल

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

शाहपुर, 9 फरवरी।  विधानसभा क्षेत्र शाहपुर की ग्राम पंचायत कैरी का महाड़ क्षेत्र जल्द ही बस सुविधा से जुड़ेगा। कैरी-चतरेर-माहड सड़क पासिंग ट्रायल में पास हो गई है। बुधवार को एसडीएम शाहपुर मुरारी लाल के नेतृत्व में हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस से सड़क पासिंग का ट्रायल किया गया। इस सफल ट्रायल के माहड़ के लोगों का अपने क्षेत्र में बस के पहुँचने का सपना साकार हो गया है।

शाहपुर, कैरी, चतरेर, माहड़, चमडेरा में काफी सालों से सड़क सुविधा तो है, लेकिन हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस नहीं लग पाई थी, जिस कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लोग काफी समय से बस सुविधा की मांग कर रहे थे। समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी के आदेशों पर बुधवार को 47 सीट वाली बस से सड़क की पासिंग की गई, जो सफल भी रही। अब जल्द ही इस रुट पर हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस दौड़ेगी।

इस दौरान एसडीएम मुरारी लाल भी मौजूद रहे। पहली बार एचआरटीसी की बस पहुंचने पर लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। लोगों ने हार पहनाकर बस का स्वागत किया तथा सरवीण चौधरी का आभार भी जताया।

इस मौके पर पंचायत प्रधान विनोद कुमार, धनी राम धन्ना, जिगरी राम, गर्भी राम, राज कश्यप, दलजीत ठाकुर, फौजा राम, सुरेंद्र कुमार, विशन दास, सलोचना देवी, विजया देवी, नेक चंद सहित कई लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *