आवाज़ ए हिमाचल
धर्मशाला, 9 फरवरी। भारत और श्रीलंका के बीच प्रस्तावित टी-20 मैच में बारिश का खलल न पड़े, इसके लिए एचपीसीए पदाधिकारी बारिश के देवता माने जाने वाले इंद्रुनाग को मनाएंगे। 12 फरवरी को खनियारा स्थित इंद्रुनाग मंदिर में विशेष पूजा की जाएगी। पूजा के बाद भंडारा होगा।
मंदिर में 12 फरवरी को सुबह साढ़े 9 बजे और हवन करने के बाद दोपहर को क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में मैच की तैयारियों को लेकर एचपीसीए निदेशकों और मैच के बनाई गई कमेटियों की विशेष बैठक भी होगी। बीसीसीआई फरवरी माह के अंत में 26 और 27 फरवरी को धर्मशाला स्टेडियम में भारत-श्रीलंका के बीच दो टी-20 मैच करवाने पर विचार कर रही है। इस बार बारिश न हो, इसके लिए एचपीसीए यह पूजा करवाएगा।
बारिश के कारण 2019-20 में धर्मशाला स्टेडियम में दो मैच बारिश के कारण धुल चुके हैं। इस बार एचपीसीए बारिश के देवता इंद्रुनाग की पूजा-अर्चना कर साफ मौसम की कामना करेगी। एचपीसीए के सचिव सुमित कुमार शर्मा ने बताया कि धर्मशाला में होने वाले भारत-श्रीलंका मैच के लिए तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। एचपीसीए के पदाधिकारी और सदस्य 12 जनवरी को खनियारा इंद्रुनाग मंदिर विशेष पूजा करेंगे।