लाडाघाट आईटीआई में 4 ट्रेड व 14 पद भरे जाने की अधिसूचना निकलने पर रणधीर शर्मा का आभार

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा,  बिलासपुर

8 फरवरी। लाडाघाट आईटीआई में 4 ट्रेड व 14 पद भरे जाने की अधिसूचना जारी होने पर लाडाघाट के लोगों ने प्रदेश के मुख्यमन्त्री जयराम ठाकुर और आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक श्री नयनादेवी जी क्षेत्र रणधीर शर्मा का आभार व्यक्त किया।

भारतीय जनता पार्टी श्री नयनादेवी जी अप्पर के अध्यक्ष लेखराम ठाकुर, जिला परिषद उपाध्यक्ष प्रेम सिंह ठाकुर, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र भारती, मण्डल महामन्त्री प्रकाश ठाकुर व रूप लाल भटटी, जिला प्रवक्ता रोशन ठाकुर, सन्त राम कौण्डल, पंचायत समिति सदस्य आत्मदेव शर्मा, एकवोकेट पंकज पाठक ने लाडाघाट में आईटीआई में 4 ट्रेड व 14 पद भरे जाने की अधिसूचना जारी होने पर मुख्यमन्त्री जयराम ठाकुर और आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक श्री नयनादेवी जी क्षेत्र रणधीर शर्मा का आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि 27 जनवरी 2022 को हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा विभाग की ओर से अधिसूचना जारी की गई जिसमें लाडाघाट आईटीआई में अत्यानुनिक व्यवसाय जिसमें सोलर टैक्नीषियन, इलैक्टीृकल, स्मार्ट फोन टेक्नीशियन, यॉंत्रिक टेक्नीशियन जैसे आज के युग में चलने वाले व्यवसाय में प्रषिक्षुओं को प्रषिक्षण मिलेगा। वहीं इस आईटीआई को चलाने के लिए एक प्रिंसीपल, एक ग्रुप प्रषिक्षक, 8 व्यवसाय प्रषिक्षक, एक इंजीनियरिंग ड्राइंग प्रषिक्षक, एक आईटी लैब प्रषिक्षक, एक जूनियर ऑफिस एैसिस्टैन्ट और एक चपरासी के पद भरे जाने की भी अधिसूचना जारी की गई।

उपरोक्त नेताओं ने कहा कि भाजपा जब भी सत्ता में आई है तब भाजपा ने इस विधानसभा क्षेत्र का एक समान विकास करवाया है। हिमाचल प्रदेश को मिला इकलौता एम्स संस्थान कोठीपुरा में बना जिसका श्रेय भाजपा के राष्ट्रिय अध्यक्ष जगत प्रकाष नडडा, केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर व पूर्व में रहे विधायक रणधीर शर्मा को जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *