आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर
8 फरवरी। विजय हजारे क्रिकेट ट्राॅफी को जीतकर इतिहास बनाने वाली हिमाचल प्रदेश क्रिकेट टीम इन दिनों अपने लक्ष्य रणजी ट्राफी पर कब्जा करने के लिए बिलासपुर के लुहणु क्रिकेट मैदान में पसीना बहा रही है।
विजय हजारे खिताब को हिमाचल के माथे सजाने वाले बीसीसीआई लेवल-3 तथा सीनियर कोच अनुज पाल दास नए और पुराने खिलाड़ियों को क्रिकेट की बारिकियां सीखा रहे हैं। इस टीम में कुछ खिलाड़ी नए हैं, जबकि कुछ खिलाड़ी विजय हजारे, सैयद मुश्ताक अली क्रिकेट ट्राफी खेल चुके अनुभवी हैं। इस टीम के 9 खिलाड़ी ऐसे हैं जो आईपीएल शाॅर्ट लिस्ट में अपनी जगह बना चुके हैं। हिमाचल क्रिकेट टीम दस फरवरी को यहां से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएगी। हिमाचल टीम के अधिकांश प्रारंभिक मैच दिल्ली में ही होंगे।
तीन फरवरी से लेकर नौ फरवरी तक हिमाचल प्रदेश रणजी क्रिकेट टीम का बिलासपुर के लिए प्रशिक्षण शिविर चल रहा है। क्रिकेट खेल की दृष्टि से बिलासपुर की आवोहवा इस खेल के लिए अनुकूल है।
गौर हो कि विजय हजारे क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए हिमाचल प्रदेश की क्रिकेट टीम का प्रशिक्षण शिविर भी बिलासपुर में ही लगा था। नतीजतन हिमाचल टीम ने विजय हजार ट्राफी को अपने नाम कर इतिहास बनाया तथा हिमाचल में क्रिकेट खेल को एक नया आयाम दिया है। वहीं टीम के वरिष्ठ कोच अनुज पाल दास ने कहा कि टीम सदस्य अपना बैस्ट करने की पूरी कोशिश में हैं। उन्होंने कहा कि सात दिवसीय इस प्रशिक्षण शिविर में खिला़ियों की फिटनेस से लेकर क्रिकेट खेल की बारिकियों से भी रूबरू करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि टीम उत्साहित है तथा इस बार रणजी खिताब को ध्यान में रखकर मैदान में उतरेगी।
अनुज पाल दास ने कहा कि एचपीसीए के तत्वावधान में मिल रहे बेहतरीन इन्फ्रास्ट्रक्चर के कारण इस खेल के बेहतरीन रिजल्ट सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल में क्रिकेट खेल का शानदार उदय हुआ है। प्रदेश भर में मिल रही क्रिकेट खेल की मूलभूत सुविधाओं के बूते खिलाड़ी अपना पूरा योगदान दे रहे हैं। वरिष्ठ कोच अनुज पाल दास ने आशा व्यक्त की है कि वर्ष 2022 में भी हिमाचल प्रदेश क्रिकेट टीम अपनी कड़ी मेहनत के कारण इतिहास बनाएगी।