आवाज़ ए हिमाचल
चंबा, 8 फरवरी। लोक निर्माण विभाग ने चंबा-जोत मार्ग को यातायात के लिए बहाल कर दिया है। पिछले दिनों जोत पर भारी बर्फबारी होने से मार्ग यातायात के लिए अवरुद्ध हो गया था। इसकी वजह से लोगों को वाया बनीखेत होकर आवाजाही करनी पड़ रही थी। मगर अब मार्ग यातायात के लिए बहाल हो चुका है।
मार्ग खुलने से लोगों को अब चालीस किलोमीटर का अतिरिक्त सफर नहीं करना पड़ेगा। इससे वह सीधे जोत से होकर चुवाड़ी पहुंचे सकेंगे। इससे लोगों का समय बचेगा और जल्दी अपने गंतव्य तक पहुंच पाएंगे।
चंबा-जोत मार्ग के जरिये जिले के लोग बाहरी जिलों में जाने के लिए सफर करते हैं। लेकिन, पिछले दिनों बर्फबारी होने से मार्ग बंद हो गया था। लोनिवि ने मौसम साफ होते ही सड़क से बर्फ हटाने के लिए जेसीबी और विभागीय मजदूर लगाए। वहीं, चुवाड़ी की तरफ से भी लोनिवि की टीम ने बर्फ हटाने का कार्य जोरशोर से चलाया। रविवार शाम को चंबा की तरफ से मार्ग बहाल कर दिया गया था।
लेकिन, चुवाड़ी की तरफ से मार्ग को सोमवार को बहाल किया गया। अब लोग कांगड़ा सहित अन्य जिलों में जाने के लिए वाया जोत होकर आवाजाही कर सकेंगे।
लोनिवि के अधिशासी अभियंता जीत सिंह ठाकुर ने बताया कि उपरोक्त मार्ग पर यातायात बहाल कर दिया गया है। अब लोग वाहन से उपरोक्त मार्ग पर आवाजाही कर सकते हैं।