HPBOSE: 12वीं कक्षा की टर्म-1 परीक्षा के परिणाम की घोषणा जल्द

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल।

शिमला, 7  फरवरी। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला 12वीं कक्षा की टर्म-1 परीक्षा का परिणाम जल्द घोषित होगा। इसके लिए बोर्ड तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगा है। शिक्षा बोर्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर परिणाम जारी करेगा।

इस बार 12वीं कक्षा की फर्स्ट टर्म परीक्षा में 87,872 विद्यार्थी बैठे थे। कोविड-19 नियमों की पालना के साथ 10वीं कक्षा की टर्म-1 परीक्षाएं 20 नवंबर से 3  दिसंबर तक आयोजित की गई थी, जबकि 12वीं कक्षा परीक्षाएं 18 नवंबर से नौ दिसंबर 2021 तक आयोजित की गई थीं। फर्स्ट टर्म परीक्षा की कोई मेरिट लिस्ट जारी नहीं की जाएगी। मेरिट लिस्ट सेकेंड टर्म की परीक्षाओं के बाद कंपाइल रिजल्ट की निकाला जाएगा।


सूत्रों के अनुसार यदि बोर्ड के सॉफ्टवेयर में किसी तरह की तकनीकी दिक्कत नहीं हुई तो 12वीं कक्षा का परिणाम आज भी घोषित हो सकता है।

माचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि अभी परिणाम घोषित करने की प्रक्रिया चल रही है। जल्द परिणाम घोषित किया जाएगा। वहीं, परिणाम घोषित होने के बाद जो विद्यार्थी अपने परिणामों से संतुष्ट नहीं होंगे, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से री-चेकिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं।

विद्यार्थियों को परिणाम से संबंधित आपत्ति दर्ज करवाने या पुनरावेक्षण फॉर्म जमा करने के लिए 10 से 15 दिनों का समय दिया जाएगा। अनुरोध के आधार पर बोर्ड टर्म-1 उत्तरपुस्तिकाओं की पुन जांच करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *