आवाज़ ए हिमाचल
शिमला, 7 फरवरी । कोविड-19 के बीच शैक्षणिक सत्र स्कूलों में होने वाली टर्म-2 प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए स्कूल शिक्षा बोर्ड प्रश्नपत्र जारी नहीं करेगा। स्कूलों को अपने स्तर पर प्रश्नपत्र तैयार करने होंगे। परीक्षा के संचालन के लिए केंद्र अधीक्षक, उपाधीक्षक और अन्य स्टाफ की नियुक्तियां संबंधित परीक्षा केंद्र के प्रधानाचार्य, मुख्याध्यापक को अपने स्कूल से आंतरिक रूप से करनी होगी।
बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत शैक्षणिक सत्र 2021-2022 के दौरान 10वीं और 12वीं कक्षाओं की टर्म-2 की बोर्ड परीक्षा के आयोजन के दृष्टिगत बोर्ड ने कई निर्णय लिए हैं। टर्म-2 परीक्षाओं के संचालन के दौरान केंद्र अधीक्षक/उपाधीक्षक और अन्य स्टाफ की नियुक्तियां संबंधित परीक्षा केंद्र के प्राधानाचार्य, मुख्याध्यापक को अपने विद्यालय में आंतरिक रूप से करनी होंगी।
10वीं और 12वीं कक्षा की टर्म-2 की प्रायोगिक परीक्षाओं का आयोजन आंतरिक रूप से संबंधित विद्यालय को अपने स्तर पर ही करना होगा। संबंधित विषय के अध्यापक की ओर से प्रश्न पत्र तैयार किए जाएंगे तथा प्रैक्टिकल परीक्षाओं का आयोजन करना होगा। स्कूल शिक्षा बोर्ड ने इस संदर्भ में अधिसूचना भी जारी कर दी है।