आवाज़-ए-हिमाचल
3 दिसम्बर : हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 4 दिसंबर को शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न विकास कार्यों का शुभारंभ व शिलान्यास करेंगे।मुख्यमंत्री शिमला से रैत में 208.62 लाख से निर्मित कल्याण भवन का वर्चुअल शुभारंभ करेंगे।इसके अलावा मुख्यमंत्री तीन अन्य योजनाओं का शिलान्यास
करेंगे।कार्यक्रम में सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी विशेष रूप से मौजूद रहेंगी।मुख्यमंत्री इस दौरान शाहपुर की जनता को संबोधित भी करेंगे।यह जानकारी भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दीपक अवस्थी ने दी।उन्होंने लोगों से कोविड-19 के चलते कार्यक्रम में सोशल मीडिया के माध्यम से शामिल होने का आग्रह किया।