चन्नी ही होंगे पंजाब में कांग्रेस काअगला सीएम फेस, राहुल गांधी ने किया एलान

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल  

लुधियाना, 6 फरवरी। पंजाब में कांग्रेस का अगला सीएम चेहरा चरणजीत चन्नी ही होंगे। राहुल गांधी ने लुधियाना में वर्चुअल रैली में इसका एलान किया। वहीं राहुल गांधी ने जैसे ही चन्नी के नाम पर मुहर लगाई तो मंच तालियाें से गूंज उठा।

इस दौरान मंच पर बैठे नवजोत सिद्धू ने चन्नी का उनका हाथ उठाकर अभिवादन किया। वहीं चरणजीत चन्नी ने मंच पर माथा झुकाकर राहुल के फैसले पर खुशी जताई। चन्नी ने कहा कि मुझ पर भरोसा करने के लिए मैं कांग्रेस हाईकमान और पंजाब के लोगों का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं। जैसा कि आपने हमें पिछले 111 दिनों में पंजाब को आगे ले जाने के लिए इतनी मेहनत करते देखा है, मैं आपको पंजाब और पंजाबियों को नए जोश और समर्पण के साथ प्रगति के पथ पर ले जाने का आश्वासन देता हूं।

 सीएम चन्नी ने कहा कि 700 किसानों को शहीद करने वाले किस मुंह से पंजाब में वोट मांगने आ रहे हैं। भाजपा, अकाली दल को इसका जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुझे 3 महीने देखा है, अब पूरे 5 साल देखो।

 राहुल ने कहा कि पंजाब कांग्रेस के सीएम फेस का निर्णय उनका अपना नहीं है। उन्होंने कार्यकर्ताओं, युवाओं, नेताओं आदि से पूछा। उन्होंने वह जवाब दिया जो पंजाब के लोगों ने कहा। राहुल ने कहा कि आज सिद्धू ने गाड़ी में कहा कि यह प्रदेश हिंदुस्तान का शील्ड है। इस प्रदेश को अपना नेता स्वयं चुनना चाहिए। राहुल ने कहा कि उनका काम जनता की आवाज को सुनना है।

इससे पहले हलवारा एयरफोर्स स्टेशन पर सीएम चरणजीत चन्नी, पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिद्धू, पंजाब प्रभारी हरीश चौधरी और सुनील जाखड़, सांसद डॉ. अमर सिंह, रायकोट प्रत्याशी कामिल अमर सिंह बोपाराय, मंत्री भारत भूषण आशु ने राहुल गांधी की अगुवाई की।

युवक ने राहुल गांधी पर फेंका झंडा 

वहीं, लुधियाना आते समय राहुल गांधी पर एक युवक ने झंडा फेंक कर मारा। राहुल गांधी ने उस समय कार का शीशा नीचे किया हुआ था। उनके साथ कार में नवजोत सिद्धू और चरणजीत चन्नी भी बैठे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *