हिमाचल में शनिवार को छह और कोरोना संक्रमितों की मौत,650 की रिपोर्ट पॉजिटिव

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

05 फरवरी।हिमाचल प्रदेश में शनिवार को छह और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है। इनमें कांगड़ा और शिमला के दो-दो, जिला हमीरपुर और मंडी के एक-एक व्यक्ति ने दम तोड़ा है। वहीं, प्रदेश में कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या 6637 रह गई है। प्रदेश में 1546 लोग ठीक हुए है। शनिवार को 7100 लोगों की सैंपलिंग हुई। इनमें से 650 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की मौतें नहीं रुक रही हैं। जनवरी 2022 में प्रदेश भर में 123 लोगों ने दम तोड़ा है जबकि फरवरी में पांच दिन के भीतर 40 लोग दम तोड़ चुके हैं। प्रदेश में मृत्युदर 1.68 से बढ़कर 1.70 फीसदी पहुंच गई है। रिकवरी रेट 95 फीसदी ही है। प्रदेश में जिन लोगों की कोरोना से मौत हो रही है, उनमें बच्चे, युवा और बुजुर्ग शामिल हैं।

प्रदेश के अस्पतालों में 50 मरीज वेंटिलेटर पर हैं।ऑक्सीजन बेड पर मरीजों की संख्या 250 है जबकि 95 फीसदी मरीज घरों में ही आइसोलेट हैं। प्रदेश में मौत का आंकड़ा चार हजार से पार हो गया है। अब तक जिला कांगड़ा में सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं। कांगड़ा जिले में मृतकों का आंकड़ा 1200 से ज्यादा है। शिमला जिला दूसरे नंबर पर है। यहां मृतकों की संख्या 690 और जिला मंडी में 486 है। लाहौल स्पीति में सबसे कम 18 लोगों की मौत हुई है।

प्रदेश में एक्टिव मरीज सात हजार से पार हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि प्रदेश में प्रतिदिन दो हजार से ज्यादा लोग ठीक हो रहे हैं। चार दिन के भीतर लोगों का बुखार उतर रहा है। स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने बताया कि शत-प्रतिशत लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लग चुकी है। लिहाजा, प्रदेश में तीसरी लहर का ज्यादा असर नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *