आवाज़-ए-हिमाचल
विनोद चड्ढा,बिलासपुर
3 दिसम्बर : बिलासपुर के आशा किरण दिव्यांग शिक्षा संस्थान कोठी के द्वारा अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के उपलक्ष में समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का आयोजन संस्थान परिसर में संस्थान के प्रबंध संचालक योगेंद्र मलिक की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। समारोह में संस्थान की प्रबंधक समिति के प्रधान वीरेंद्र कुमार संधू मुख्यतिथि के रूप में उपस्थित रहे।वीरेंद्र संधू ने बताया कि दुनिया भर में हर साल 3 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के रूप में मनाया जाता है। वर्ष 1992 के बाद से विश्व दिव्यांग दिवस दिव्यांग व्यक्तियों के प्रति करुणा और दिव्यांगता के मुद्दों की स्वीकृति को बढ़ावा देने और उन्हें आत्म-सम्मान,अधिकार और दिव्यांग व्यक्तियों के बेहतर जीवन के लिए समर्थन प्रदान करने के लिए एक उद्देश्य के साथ मनाया जाता है।
विश्व दिव्यांग दिवस का इतिहास-
वर्ष 1976 में संयुक्त राष्ट्र आम सभा द्वारा ‘दिव्यांगजनों के अंतरराष्ट्रीय वर्ष’ के रुप में वर्ष 1981 को घोषित किया गया था। अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय और क्षेत्रीय स्तर पर दिव्यांगजनों के लिये पुनरुद्धार, रोकथाम, प्रचार और बराबरी के मौकों पर जोर देने के लिए इस योजना को जन्म दिया गया । दिव्यांग व्यक्तियों को समाज में विकास के बराबर अवसर, दिव्यांग व्यक्तियों के अधिकारों के बारे में लोगों को जागरुक करने से लेकर सामान्य नागरिकों की तरह उनकी सेहत पर भी ध्यान देने के साथ उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिये “पूर्ण सहभागिता और समानता” का थीम दिव्यांग व्यक्तियों के अंतरराष्ट्रीय वर्ष के उत्सव के लिये निर्धारित किया गया था। समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें संस्थान में संरक्षित बच्चों व विशेष अध्यापिकाओं के द्वारा सांस्कृतिक गतिविधियां, सामूहिक नृत्य व कविताएं मुख्य आकर्षण का केंद्र रही। समारोह में संस्थान की कार्यालय अधीक्षक डिंपल कुमारी, विशेष अध्यापिका पूर्णिमा,शबनम, शिवानी, कार्यालय लिपिक सचिन शर्मा व अन्य सभी कर्मचारी मौजूद रहे तथा सभी के सहयोग से संपूर्ण समारोह को पूर्ण हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।