साढ़े 4 वर्षों में रामशहर के डिग्री कॉलेज के भवन का निर्माण नहीं कर सकी जयराम सरकार

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

शांति गौतम, बीबीएन 

 5 फरवरी। प्रदेश सरकार जहां शिक्षा की गुणवत्ता में सुधर लाने के बड़े-बड़े दावे कर रही है वहीँ  जिला सोलन के पहाड़ी क्षेत्र रामशहर के डिग्री कॉलेज का अपना भवन न होने के कारण ये दावे हवा हवाई प्रतीत हो रहे हैं। सूरते हाल यह है की साढ़े 4 वर्ष में प्रदेश सरकार इस डिग्री कॉलेज भवन का निर्माण नहीं कर सकी है।

ग्रामीणों में रूपलाल, नरेश कुमार, गोपाल चंद, पंकज शर्मा, गौरव, सौरभ, चिंटू, मिंटू, विजय, अशोक वर्मा, विकेश, राजकुमार, पवन कौशल,  रखा राम, आशीष, महेंद्र कुमार, सोनू, परमजीत राय, सुभाष, अनिकेत, दीपू, सुरेंद्र कुमार, राजेंद्र कुमार, देशराज, रतनलाल, सोमनाथ एवं अन्य सैकड़ों ग्रामीणों ने बताया की सन 2016 में पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह ने रामशहर में कॉलेज खोलने की घोषणा रामशहर बस स्टैंड पर की थी आनन-फानन में एक जून 2017 को आदर्श विद्यालय रामशहर के 6 किराय पर लिए कमरों में ही कॉलेज खोलकर कक्षाएं चालू कर दी गई थी। वर्तमान में उक्त कॉलेज में 136 छात्र-छात्राएं उच्च स्तरीय शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इस कॉलेज में करीब 8 से 10 पंचायतों के बच्चे उच्चस्तरीय शिक्षा ग्रहण करने के लिए 5 से 20 किलोमीटर का सफर तय करते हैं।

पीटीए अध्यक्ष ईश्वरदास एवं उपाध्यक्ष परशराम शर्मा ने बताया बताया कि कॉलेज में बीए प्रथम. फर्स्ट ईयर 61, सेकंड ईयर में 33  एवं थर्ड ईयर में 40 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं कॉलेज में इस समय कॉमर्स प्रोफेसर का पद 1 जनवरी से एवं प्रिंसिपल का 10 दिसंबर से रिक्त चला आ रहा है।

उन्होंने यह भी बताया की ज़िला शिक्षा उपनिदेशक सोलन ने 12 लाख की राशि दो कमरों के निर्माण के लिए 2020 में मोहैया करवाई थी उसका निर्माण कर दिया गया है उन कमरों में कॉमर्स विषय की 2 कक्षाएं चलती है, जिसमें वर्तमान में 16 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे है। कॉलेज का अपना भवन न होने के कारण जमा दो के छात्रों को खुले आसमान के तले शिक्षा ग्रहण करने पर मजबूर होना पड़ता है।

पीटीए अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष इस बाबत जिला शिक्षा अधिकारी को कई दफा मौखिक एवं लिखित रूप से भी अवगत करवा चुके हैं। क्षेत्र के ग्रामीणों एवं 8 पंचायतों के चुने हुए स्थानीय पंचायत प्रधान कृष्णा शर्मा एवं समाज सेवक एनडी शास्त्री प्रतिनिधियों एवं पूर्व जनप्रतिनिधियों एवं व्यापारिक संगठनों के अध्यक्ष एवं महिला समाजिक धार्मिक युवक मंडलों के तमाम अध्यक्षों ने प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर एवं विभागीय शिक्षा मंत्री प्रदेश सरकार एवं शिक्षा निदेशक शिमला से पुरजोर मांग की है कि उक्त कॉलेज भवन का निर्माण शीघ्र अति शीघ्र एवं रिक्त पढ़े पदों को भी शीघ्र  भरने के आदेश उच्च अधिकारियों को जारी दिय जाएं ताकि ग्रामीणों में पनपा रोष  शांत हो सके वहीं  प्रदेश सरकार के शिक्षा में गुणवत्ता लाने के दावे भी जनता के समक्ष सही चरितार्थ सिद्ध हो सके।


उधर, जब इस बाबत सहायक अभियंता अतिरिक्त कार्यभार संभाले रामशहर राजकुमार शर्मा से भवन निर्माण के टेंडर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उक्त भवन के टेंडर 13 एवं 14 तारीख को खुलेंगे उसके पश्चात ही भवन निर्माण का कार्य चालू कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *